अंकित की मौत की जांच के लिए कमिटी गठित:फैजुल्लागंज वार्ड में दीपावली की रात बाइक से गिरने के बाद सरिया आंख में चला गया था

फैजुल्लागंज वार्ड में दीपावली रात हुए हादसे में हुई मौत की जांच होगी। यहां 31 अक्टूबर को नाले के निर्माण के लिए लगी सरिया अंकित के आंख में चुभ गई थी। वह काफी ज्यादा घायल भी हो गया था। उसके बाद उसको केजीएमयू में इलाज के लिए भेजा गया। वहां करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। अब घटना के 12 दिन बाद नगर निगम को होस आया है। नगर निगम ने नाले के निर्माण हुई हुई लापरवाही और विभागीय भ्रष्टाचार को देखते हुए एक जांच कमिटी बनाई है। नगर आयुक्त ने आठ सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त करेंगे। कमिटी अगले सोमवार तक अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करे। टीम में सदस्य के तौर पर मुख्य अभियंता सिविल, मुख्य अभियंता आरआर,मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, जोन तीन के जोनल अधिकारी, जोन आठ के अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता और अवर अभियंता तकनीक शामिल हैं। ऑपरेशन के बाद होश् नहीं आया था अंकित का ऑपरेशन हुआ था। उसके भाई हिमांशु ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उसको होश नहीं आया। एक के बाद दूसरा ऑपरेशन हुआ, डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हिमांशु ने कहा-अभी तक हम अपने भाई अंकित को बचाने में लगे थे। उसकी मौत हो गई है। पूरे मामले में नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। हम दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। प्लाट पर दिया जलाकर वापस आते समय हुआ हादसा सीतापुर के अटरिया रामनगर बांस खेड़ा निवासी मूलचंद्र के बेटे अंकित (24) का दिवाली की रात एक्सीडेंट हो गया था। जब वह मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी प्रदीप और अद्दू (19) के साथ प्लाट पर दिया जलाकर बाइक से वापस आ रहा था। पल्सर बाइक पर थे तीनों युवक पुलिस ने बताया कि पल्सर बाइक से बिना हेलमेट लगाए तीन दोस्त अंकित, प्रदीप और अद्दू सवार थे। स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटे थी। फैजुल्लागंज गाजीपुर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे थे, अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और नाले में जा गिरे। नाले का निर्माण अभी चल रहा है। वहां लगा लोहे का सरिया अंकित की आंख में घुस गया। बाकी दोनों को भी हाथ-पैर और सिर में चोट आई। क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अमित साहू ने बताया कि टीम के साथ पहुंचे और लोहे की सरिया को काटकर निकाला गया।

Nov 12, 2024 - 01:10
 0  472.7k
अंकित की मौत की जांच के लिए कमिटी गठित:फैजुल्लागंज वार्ड में दीपावली की रात बाइक से गिरने के बाद सरिया आंख में चला गया था
फैजुल्लागंज वार्ड में दीपावली रात हुए हादसे में हुई मौत की जांच होगी। यहां 31 अक्टूबर को नाले के निर्माण के लिए लगी सरिया अंकित के आंख में चुभ गई थी। वह काफी ज्यादा घायल भी हो गया था। उसके बाद उसको केजीएमयू में इलाज के लिए भेजा गया। वहां करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। अब घटना के 12 दिन बाद नगर निगम को होस आया है। नगर निगम ने नाले के निर्माण हुई हुई लापरवाही और विभागीय भ्रष्टाचार को देखते हुए एक जांच कमिटी बनाई है। नगर आयुक्त ने आठ सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इसकी अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त करेंगे। कमिटी अगले सोमवार तक अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करे। टीम में सदस्य के तौर पर मुख्य अभियंता सिविल, मुख्य अभियंता आरआर,मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, जोन तीन के जोनल अधिकारी, जोन आठ के अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता और अवर अभियंता तकनीक शामिल हैं। ऑपरेशन के बाद होश् नहीं आया था अंकित का ऑपरेशन हुआ था। उसके भाई हिमांशु ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उसको होश नहीं आया। एक के बाद दूसरा ऑपरेशन हुआ, डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हिमांशु ने कहा-अभी तक हम अपने भाई अंकित को बचाने में लगे थे। उसकी मौत हो गई है। पूरे मामले में नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। हम दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। प्लाट पर दिया जलाकर वापस आते समय हुआ हादसा सीतापुर के अटरिया रामनगर बांस खेड़ा निवासी मूलचंद्र के बेटे अंकित (24) का दिवाली की रात एक्सीडेंट हो गया था। जब वह मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी प्रदीप और अद्दू (19) के साथ प्लाट पर दिया जलाकर बाइक से वापस आ रहा था। पल्सर बाइक पर थे तीनों युवक पुलिस ने बताया कि पल्सर बाइक से बिना हेलमेट लगाए तीन दोस्त अंकित, प्रदीप और अद्दू सवार थे। स्पीड 70-80 किमी प्रति घंटे थी। फैजुल्लागंज गाजीपुर प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे थे, अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और नाले में जा गिरे। नाले का निर्माण अभी चल रहा है। वहां लगा लोहे का सरिया अंकित की आंख में घुस गया। बाकी दोनों को भी हाथ-पैर और सिर में चोट आई। क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अमित साहू ने बताया कि टीम के साथ पहुंचे और लोहे की सरिया को काटकर निकाला गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow