अयोध्या भदरसा गैंगरेप कांड के मामले में चल रहा ट्रायल:सपा नेता मोइद खान, नौकर राजू खान के साथ प्रधानाध्यापिका सबीना खातून भी कोर्ट में पेश
अयोध्या का बहुचर्चित भदरसा गैंगरेप कांड के मामले में ट्रायल चल रहा है। इस दौरान सोमवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट में सपा नेता मोइद खान व उसका नौकर राजू खान को पेश किया गया। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय भदरसा टाउन की प्रधानाध्यापिका सबीना खातून भी कोर्ट में पेश होना पड़ा। अध्यापिका को इसलिए पेश किया गया था कि जिस किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है यह स्पष्ट हो सके की उसकी उम्र क्या है? विद्यालय के साक्ष्य के साथ अध्यापिका सबीना खातून पेश हुई और वे उम्र से जुड़े दस्तावेज न्यायालय में पेश कर अपना बयान दर्ज कराया। न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि नियत की है। राजू खान की और से अभी तक अदालत में जमानत की अर्जी पेश नहीं की गई है। पूरा मामला अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का है जहा 12 साल की बच्ची से रेप की घटना हुई थी। आरोपियों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके घिनौनी हरकत करते रहे। इस मामले का खुलासा 29 जुलाई को तब हुआ, जब पीड़ित बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई। बच्ची की मां ने मोईद खान और उनके नौकर राजू के खिलाफ एप्लिकेशन दी। इसके बाद विहिप, बजरंग दल के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने इस मामले पर आक्रोश जताया तो पुलिस ने मोईद खान और उसके नौकर को गिरफ्तार किया। दोनों मंडल कारागार में निरूद्ध है
What's Your Reaction?