अयोध्या में कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज:गांव वालों ने कालाबाजारी का आरोप लगाया था, निरीक्षक से की थी शिकायत

अयोध्या के सडवा गांव के कोटेदार पर 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने के मामले में थाना मवई में पूर्ति निरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया है जांच के दौरान टीम को कोटेदार के बच्चे राशन वितरण करते पाए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक मवई विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सड़वा के कोटेदार तौसीफ खान द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक राम वृक्ष यादव और लिपिक दीपांकर वर्मा ने गांव में जाकर की। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जांच के समय कोटेदार के बच्चे खाद्यान्न वितरण करते मिले थे। गोदाम के रखे खाद्यान्न में 38 कुंतल 11 किलो चावल, 33 कुंतल 20 किलो गेहूं कम मिला। गोदाम में राशन कम मिलने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि विक्रेता ने नवंबर 2024 में वितरित किए गए खाद्यान्न में से 37.09 क्विंटल चावल और 32.78 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। इसके अलावा, अक्टूबर 2024 के अवशेष में भी 0.42 क्विंटल गेहूं और 1.02 क्विंटल चावल कुल 71 कुंतल 31 किलो खाद्यान्य की कालाबाजारी कर हड़प लिया। बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद थाना मवई में कोटेदार तौसीफ के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 व 3 के तहत केस दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह का कहना है कि फोर्थ निरीक्षक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Nov 28, 2024 - 20:40
 0  8.8k
अयोध्या में कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज:गांव वालों ने कालाबाजारी का आरोप लगाया था, निरीक्षक से की थी शिकायत
अयोध्या के सडवा गांव के कोटेदार पर 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने के मामले में थाना मवई में पूर्ति निरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया है जांच के दौरान टीम को कोटेदार के बच्चे राशन वितरण करते पाए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक मवई विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सड़वा के कोटेदार तौसीफ खान द्वारा राशन वितरण में अनियमितता किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जिसकी जांच पूर्ति निरीक्षक राम वृक्ष यादव और लिपिक दीपांकर वर्मा ने गांव में जाकर की। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जांच के समय कोटेदार के बच्चे खाद्यान्न वितरण करते मिले थे। गोदाम के रखे खाद्यान्न में 38 कुंतल 11 किलो चावल, 33 कुंतल 20 किलो गेहूं कम मिला। गोदाम में राशन कम मिलने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि विक्रेता ने नवंबर 2024 में वितरित किए गए खाद्यान्न में से 37.09 क्विंटल चावल और 32.78 क्विंटल गेहूं कम पाया गया। इसके अलावा, अक्टूबर 2024 के अवशेष में भी 0.42 क्विंटल गेहूं और 1.02 क्विंटल चावल कुल 71 कुंतल 31 किलो खाद्यान्य की कालाबाजारी कर हड़प लिया। बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद थाना मवई में कोटेदार तौसीफ के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 व 3 के तहत केस दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह का कहना है कि फोर्थ निरीक्षक की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow