अहमदाबाद में हादसा, दो युवकों की मौत:कार डिवाइडर तोड़कर हवा में उछली, दूसरी ओर से आ रही एक्टिवा से टकराई, नशे में था ड्राइवर
अहमदाबाद के नरोदा देहगाम रोड पर रविवार रात नशे में धुत्त कार ड्राइवर की लापरवाही से दो युवकों की जान चली गई। कार इतनी स्पीड में थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछलकर करीब 25 मीटर दूर दूसरी ओर से आ रहा एक्टिवा से जा टकराई। इससे एक्टिवा सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। नशे में था कार ड्राइवर स्थानीय लोगों ने कार चालक गोपाल पटेल को कार से बाहर निकालकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि कार चालक नशे में था। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल टेस्ट करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान अमित राठौड़ (26 वर्ष) और विशाल राठौड़ (27 वर्ष) के रूप में हुई है। ऑटो रिक्शा को ओवरटेक कर रहा था ड्राइवर: एसपी अहमदाबाद ग्रामीण डीएसपी ओम प्रकाश जाट ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। वह पास के गांव से कार लेकर अहमदाबाद आ रहा था। इसी दौरान नरोडा इलाके की ओर से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करने की कोशिश में कार डिवाइडर पर चढ़ गई और उछलकर दूसरी तरफ की सड़क पर पहुंच गई। सामने से एक्टिवा पर सवार दो युवक आ रहे था, जो कार की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। सड़क हादसे की ये खबर भी पढ़ें... श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत:XUV ने टेंपो को मारी टक्कर श्रावस्ती में तेज रफ्तार XUV कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार दोनों युवकों समेत 6 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?