एटा में DAP खाद की भारी किल्लत:विक्रय केंद्रों पर लगी लंबी कतारें, पुलिस सुरक्षा में वितरित की जा रही खाद

एटा में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद विक्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। खाद पाने के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सहकारी समितियों पर लग रही लंबी लाइन ये साबित कर रही हैं। एटा के किसान उर्वरक पाने के लिए उसे व्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पुलिस सुरक्षा में कर्मचारियों को खाद वितरित करवानी पड़ रही है। सहकारी समितियों से लेकर सड़कों पर किसानों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं। किसानों की भारी भीड़ वहीं एक तरफ एटा का जिला प्रशासन जिले पर भी प्रत्येक समिति पर पर्याप्त और सस्ती खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहा है। वहीं प्रशासन के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर को अलीगंज रोड स्थित चुंगी पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई। किसान आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आए है। हालत पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी है। खाद पाने के लिए किसान सुबह से ही लाइन लगा रहे हैं। बावजूद इसके किसानों को खाद मुहैया नहीं हो पा रही है। शीतल पुर विकास खंड स्थित अलीगंज रोड पर स्थित सहकारी समिति पर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कब उनको खाद मिल पायेगी। रबी की फसल की बुआई चल रही है। किसान सरसों, गेहूं, चना, आलू की फसलों में डीएपी खाद के लिए विक्रय केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। किसान लंबी लाइनें लगाने को मजबूर आठ से दस दिन चक्कर काटने के बाद किसी किसान को खाद मिल पा रही है। किसी किसान को खाद नहीं मिल पा रही है। सोसाइटी पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, किसान लंबी लाइनें लगाने को मजबूर है। वहीं विक्रय केंद्रों पर उमड़ रही भीड़ की वजह से तैनात कर्मी भी मनमानी कर रहे हैं। कुछ किसान तो अपनी बारी का इंतजार करके घर वापस लौटने को मजबूर हैं। किसान जयचंद्र ने बताया कि खाद पाने के लिए सुबह से इंतजार कर रहा हूं। लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। कई बार चक्कर काटने के बाद सहकारी समितियों पर खाद मुहैया हो पा रही है। गंगनपुर गांव के किसान शैलेन्द्र ने बताया कि वह खाद लेने सुबह चार बजे आया था। दोपहर हो गई तैनात कर्मियों ने खाद देने से इनकार कर दिया घर वापस जा रहा हूं। सतीश कुमार ने बताया कि जिले में पर्याप्त खाद है। बिक्री केंद्रों पर भारी किसानों की भीड़ एकत्रित हो रही है। इसलिए स्वयं की मौजूदगी में खाद वितरित करवाई है। भारी किसानों की भीड़ एकत्रित हो जाने के कारण स्थित पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। कल भी खाद बांटी जाएगी। खाद की कोई कमी नहीं है।

Nov 5, 2024 - 17:55
 50  501.8k
एटा में DAP खाद की भारी किल्लत:विक्रय केंद्रों पर लगी लंबी कतारें, पुलिस सुरक्षा में वितरित की जा रही खाद
एटा में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद विक्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। खाद पाने के लिए किसानों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सहकारी समितियों पर लग रही लंबी लाइन ये साबित कर रही हैं। एटा के किसान उर्वरक पाने के लिए उसे व्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि पुलिस सुरक्षा में कर्मचारियों को खाद वितरित करवानी पड़ रही है। सहकारी समितियों से लेकर सड़कों पर किसानों की लंबी लंबी कतारें लग रही हैं। किसानों की भारी भीड़ वहीं एक तरफ एटा का जिला प्रशासन जिले पर भी प्रत्येक समिति पर पर्याप्त और सस्ती खाद उपलब्ध होने का दावा कर रहा है। वहीं प्रशासन के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर को अलीगंज रोड स्थित चुंगी पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई। किसान आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आए है। हालत पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी है। खाद पाने के लिए किसान सुबह से ही लाइन लगा रहे हैं। बावजूद इसके किसानों को खाद मुहैया नहीं हो पा रही है। शीतल पुर विकास खंड स्थित अलीगंज रोड पर स्थित सहकारी समिति पर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कब उनको खाद मिल पायेगी। रबी की फसल की बुआई चल रही है। किसान सरसों, गेहूं, चना, आलू की फसलों में डीएपी खाद के लिए विक्रय केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। किसान लंबी लाइनें लगाने को मजबूर आठ से दस दिन चक्कर काटने के बाद किसी किसान को खाद मिल पा रही है। किसी किसान को खाद नहीं मिल पा रही है। सोसाइटी पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, किसान लंबी लाइनें लगाने को मजबूर है। वहीं विक्रय केंद्रों पर उमड़ रही भीड़ की वजह से तैनात कर्मी भी मनमानी कर रहे हैं। कुछ किसान तो अपनी बारी का इंतजार करके घर वापस लौटने को मजबूर हैं। किसान जयचंद्र ने बताया कि खाद पाने के लिए सुबह से इंतजार कर रहा हूं। लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है। कई बार चक्कर काटने के बाद सहकारी समितियों पर खाद मुहैया हो पा रही है। गंगनपुर गांव के किसान शैलेन्द्र ने बताया कि वह खाद लेने सुबह चार बजे आया था। दोपहर हो गई तैनात कर्मियों ने खाद देने से इनकार कर दिया घर वापस जा रहा हूं। सतीश कुमार ने बताया कि जिले में पर्याप्त खाद है। बिक्री केंद्रों पर भारी किसानों की भीड़ एकत्रित हो रही है। इसलिए स्वयं की मौजूदगी में खाद वितरित करवाई है। भारी किसानों की भीड़ एकत्रित हो जाने के कारण स्थित पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। कल भी खाद बांटी जाएगी। खाद की कोई कमी नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow