कानपुर का सीसामऊ विधानसभा बना छावनी:242 जगह बेरीकेडिंग-3900 जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी और 15 बज्र वाहनों का मूवमेंट, अखिलेश ने लिखा ये मणिपुर नहीं UP का सीसामऊ

कानपुर का सीसामऊ विधानसभा छावनी में तब्दील हो गया और उपचुनाव संगीनों के साए में होगा। पुलिस ने 242 जगह बेरीकेडिंग लगाकर 3900 जवान तैनात कर दिए हैं। इसके साथ ही 15 बज्र वाहनों का पूरी विधानसभा में मूवमेंट होगा। 5 ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरी विधानसभा में रातभर पुलिस की गश्त और मूवमेंट बना रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पुलिस की गश्त का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा यह मणिपुरी नहीं उत्तर प्रदेश का सीसामऊ विधानसभा की तस्वीरें हैं…। 15 बज्र वाहनों का मूवमेंट, बेकाबू भीड़ को रोकेगी वाटर कैनन सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का मतदान बुधवार सुबह-7 से 5 बजे तक होगा। इसमें किसी भी तरह से होने वाले बवाल से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ ही क्यूआरटी मुस्तैद कर दी गई हैं। जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा में 242 जगह पर बेरीकेडिंग लगाकर फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें को जवान के साथ तैनात किया गया है। इससे कि उपद्रवियों व भीड़ को पानी की बौछार से नियंत्रित किया जा सके। 15 बज्र वाहन इलाके में चुनाव शुरू होने से खत्म हाेने तक मूवमेंट में रहेंगे। पांच ड्रोन से इलाकों में निगरानी कराई जा रही है। ड्रोन से यह भी देखा जा रहा है कि पथराव के लिए किसी ने छत पर पत्थर तो नहीं जुटाए हैं। पांच टियर गैस, रबड़ बुलेट के साथ टीमें मुस्तैद किसी भी बवाल व उपद्रव को काबू करने के लिए पांच टियर गैस, एंटी स्मोग और रबड़ बुलेट के साथ टीमें मुस्तैद रहेंगी। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पांच जोन में अलग-अलग टीमें मुस्तैद रहेंगी। बवाल को देखते हुए रबड़ की बुलेट और टियर गैस के साथ टीमें तैनात रहेगी। किसी भी स्थित से निपटने के लिए फोर्स तैनात रहेगी। बाहरी किए गए बाहर, अर्द्धसैनिक बल मुस्तैद सीसामऊ में बाहर से आकर रह रहे लोगों को देर रात तक बाहर किया गया। होटल, रेस्टोरेंट से लेकर चौराहों पर चेकिंग अभियान चला। पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग की। हर संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग कराई गई। अर्द्धसैनिक बल ने रूट मार्च किया। उनको बूथों पर मुस्तैद कर दिया गया है। शराब व पैसा बांटने को लेकर 30 से ज्यादा सचल दस्ते रात तक छापेमारी और निगरानी करते रहे। मोबाइल पर रोक, क्रिटिकल बूथों की वेबकास्टिंग क्रिटिकल मतदान केंद्र व बूथों की वेबकास्टिंग होगी। 34 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में 227 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं। बूथों का लाइव टेलीकास्ट होगा। मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के भीतर प्रचार नहीं होगा। मतदान केंद्र और 100 मीटर की दूरी में मोबाइल पर प्रतिबंध। केंद्र के 200 मीटर दूर तक वाहन ले जा सकेगे। सोशल मीडिया पर निगरानी, 1000 लोगों को रेड कार्ड नोटिस एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है। माहौल बिगाड़ने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को फौरन अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। पूर्व में चुनाव के लिहाज से अमर्यादित पोस्ट करने वाले 1000 लोगों को पुलिस रेड कार्ड नोटिस जारी कर चुकी है। अखिलेश ने एक्स पर लिखा ये मणिपुर नहीं, सीसामऊ विधानसभा है… सीसामऊ विधानसभा में देर रात सौ से ज्यादा गाड़ियों के साथ पुलिस की गश्त और भारी फोर्स तैनात की गई है। अखिलेश यादव ने पुलिस की सौ से ज्यादा गाड़ियों की गश्त का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि…ये मणिपुर नहीं है, ये उप्र के सीसामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र के उपचुनाव से आई तस्वीरें हैं। सवाल ये है कि क्या उप्र सरकार की नाकामी की वजह से जनता में अब इतना विश्वास नहीं रह गया है कि वो बेख़ौफ़ वोट डालने बाहर निकल सके, इसीलिए इस (तथाकथित) विश्वास को उपजाने के लिए ये क़वायद की जा रही है। जनता सब समझती है कि ये क्यों किया जा रहा है। लोकतंत्र ‘दलबल’ से नहीं ‘जनबल’ से चलता है और हमेशा चलता रहेगा। किसी से न डरें, जमकर वोट करें…! चुनाव ड्यूटी पर तैनात फोर्स

Nov 20, 2024 - 07:50
 0  126.5k
कानपुर का सीसामऊ विधानसभा बना छावनी:242 जगह बेरीकेडिंग-3900 जवान तैनात, ड्रोन से निगरानी और 15 बज्र वाहनों का मूवमेंट, अखिलेश ने लिखा ये मणिपुर नहीं UP का सीसामऊ
कानपुर का सीसामऊ विधानसभा छावनी में तब्दील हो गया और उपचुनाव संगीनों के साए में होगा। पुलिस ने 242 जगह बेरीकेडिंग लगाकर 3900 जवान तैनात कर दिए हैं। इसके साथ ही 15 बज्र वाहनों का पूरी विधानसभा में मूवमेंट होगा। 5 ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है। इसके साथ ही पूरी विधानसभा में रातभर पुलिस की गश्त और मूवमेंट बना रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर तंज कसते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पुलिस की गश्त का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा यह मणिपुरी नहीं उत्तर प्रदेश का सीसामऊ विधानसभा की तस्वीरें हैं…। 15 बज्र वाहनों का मूवमेंट, बेकाबू भीड़ को रोकेगी वाटर कैनन सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अलर्ट मोड पर है। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव का मतदान बुधवार सुबह-7 से 5 बजे तक होगा। इसमें किसी भी तरह से होने वाले बवाल से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ ही क्यूआरटी मुस्तैद कर दी गई हैं। जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा में 242 जगह पर बेरीकेडिंग लगाकर फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें को जवान के साथ तैनात किया गया है। इससे कि उपद्रवियों व भीड़ को पानी की बौछार से नियंत्रित किया जा सके। 15 बज्र वाहन इलाके में चुनाव शुरू होने से खत्म हाेने तक मूवमेंट में रहेंगे। पांच ड्रोन से इलाकों में निगरानी कराई जा रही है। ड्रोन से यह भी देखा जा रहा है कि पथराव के लिए किसी ने छत पर पत्थर तो नहीं जुटाए हैं। पांच टियर गैस, रबड़ बुलेट के साथ टीमें मुस्तैद किसी भी बवाल व उपद्रव को काबू करने के लिए पांच टियर गैस, एंटी स्मोग और रबड़ बुलेट के साथ टीमें मुस्तैद रहेंगी। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पांच जोन में अलग-अलग टीमें मुस्तैद रहेंगी। बवाल को देखते हुए रबड़ की बुलेट और टियर गैस के साथ टीमें तैनात रहेगी। किसी भी स्थित से निपटने के लिए फोर्स तैनात रहेगी। बाहरी किए गए बाहर, अर्द्धसैनिक बल मुस्तैद सीसामऊ में बाहर से आकर रह रहे लोगों को देर रात तक बाहर किया गया। होटल, रेस्टोरेंट से लेकर चौराहों पर चेकिंग अभियान चला। पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग की। हर संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग कराई गई। अर्द्धसैनिक बल ने रूट मार्च किया। उनको बूथों पर मुस्तैद कर दिया गया है। शराब व पैसा बांटने को लेकर 30 से ज्यादा सचल दस्ते रात तक छापेमारी और निगरानी करते रहे। मोबाइल पर रोक, क्रिटिकल बूथों की वेबकास्टिंग क्रिटिकल मतदान केंद्र व बूथों की वेबकास्टिंग होगी। 34 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में 227 क्रिटिकल मतदेय स्थल हैं। बूथों का लाइव टेलीकास्ट होगा। मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी के भीतर प्रचार नहीं होगा। मतदान केंद्र और 100 मीटर की दूरी में मोबाइल पर प्रतिबंध। केंद्र के 200 मीटर दूर तक वाहन ले जा सकेगे। सोशल मीडिया पर निगरानी, 1000 लोगों को रेड कार्ड नोटिस एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है। माहौल बिगाड़ने या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को फौरन अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। पूर्व में चुनाव के लिहाज से अमर्यादित पोस्ट करने वाले 1000 लोगों को पुलिस रेड कार्ड नोटिस जारी कर चुकी है। अखिलेश ने एक्स पर लिखा ये मणिपुर नहीं, सीसामऊ विधानसभा है… सीसामऊ विधानसभा में देर रात सौ से ज्यादा गाड़ियों के साथ पुलिस की गश्त और भारी फोर्स तैनात की गई है। अखिलेश यादव ने पुलिस की सौ से ज्यादा गाड़ियों की गश्त का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि…ये मणिपुर नहीं है, ये उप्र के सीसामऊ विधानसभा सभा क्षेत्र के उपचुनाव से आई तस्वीरें हैं। सवाल ये है कि क्या उप्र सरकार की नाकामी की वजह से जनता में अब इतना विश्वास नहीं रह गया है कि वो बेख़ौफ़ वोट डालने बाहर निकल सके, इसीलिए इस (तथाकथित) विश्वास को उपजाने के लिए ये क़वायद की जा रही है। जनता सब समझती है कि ये क्यों किया जा रहा है। लोकतंत्र ‘दलबल’ से नहीं ‘जनबल’ से चलता है और हमेशा चलता रहेगा। किसी से न डरें, जमकर वोट करें…! चुनाव ड्यूटी पर तैनात फोर्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow