कानपुर में नसीम के प्रचार वाहन को पुलिस ने पकड़ा:तेज साउंड से वाहन प्रचार से करने के चलते काटा ई-चलान; हिदायत देकर छोड़ा
कानपुर में सीसामाऊ विधानसभा में नसीम सोलंकी की प्रचार वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस वाहन और ड्राइवर को लेकर कर्नलगंज थाने ले आई। वाहन में तेज साउंड बजाने को लेकर चालन काटा गया । इसके बाद वाहन और ड्राइवर को हिदायत देकर छोड़ दिया गया । कर्नलगंज के इलाके में वाहन में गठबंधन की सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का वाहन से प्रचार किया जा रहा था। मंगलवार को पुलिस ने गाड़ी में तेज साउंड बजाने के चलते उसे पकड़ लिया। वाहन और ड्राइवर को लेकर कर्नलगंज पुलिस थाने ले आई। वाहन के ड्राइवर ने बताया की पुलिस ने कहा है। गाड़ी में साउंड बहुत तेज है इसलिए साउंड हटा लो। उसने बताया परमिशन के बारे में भी पूछा गया गाड़ी को प्रचार करने की परमिशन तो वाहन पर मौजूद है। थाना प्रभारी कर्नलगंज में बताया की प्रचार वाहन के तेज साउंड के चलते वाहन को पुलिस थाने लेकर आई थी। वाहन का तेज साउंड बजाने के चलते ई-चालान किया गया है। हिदायत देकर वहां और ड्राइवर को छोड़ दिया गया है।
What's Your Reaction?