संभल में दो बाइकों की भिड़ंत में महिला की मौत:पति घायल, मायके जाते समय हुआ हादसा
संभल में हुए सड़क हादसे में पति के साथ मायके जा रही महिला की मौत हो गई। तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला और पति को लेकर सीएससी पहुंची। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसा संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के बदायूं मेरठ हाईवे स्थित गांव दुवारी के निकट हुआ है। मंगलवार की देर शाम को थाना धनारी क्षेत्र के गांव भकरौली निवासी रामौतार अपनी पत्नी पिंकी के साथ बाइक से ससुराल वाजिदपुर थाना जरीफनगर बदायूं जा रहा था। दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला एवं उसके पति को इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। महिला की जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति बेसुध हो गया। उसने घटना की सूचना ससुराल पक्ष एवं अन्य परिजनों को दी। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पति रामौतार ने बताया कि वह बाइक से पत्नी के साथ ससुराल भाईदौज देने के लिए जा रहा था। दूसरी बाइक ने सामने से टक्कर दी। इलाज के लिए पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने कहा कि इनकी मौत हो चुकी है। गुन्नौर सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना जुनावई क्षेत्र में दो बाइकों की भिंड़ंत में महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?