किशोरी-युवक की मौत में पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा सुरक्षित:फर्रुखाबाद में निर्माणाधीन मकान में रविवार को मिले थे दोनों के शव
फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक गांव के निर्माण अधीन मकान में किशोरी और युवक का शव मिला था। मामले की जांच पुलिस कर रही है। वहीं रविवार की शाम को दोनों का पोस्टमॉर्टम हुआ। जहां विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। किशोरी की स्लाइड भी बनाई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी की मौत 15 से 18 घंटे पहले हुई है जबकि युवक की मौत 12 से 15 घंटे पहले होना बताई गई वही दोनों के पेट में कोई ठोस खाद्य पदार्थ भी नहीं मिला। जहरीला पदार्थ खाने के बाद पानी पिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद किशोरी का शव उसके परिजनों को दे दिया गया, लेकिन किशोर का शव कोई लेने नहीं पहुंचा। इस पर पुलिस ने फ्रीजर में रखवा दिया। दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग बताया गया दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग जाति से आते थे। किशोरी के परिजन इसका विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि किशोरी की शादी कन्नौज जनपद में तय भी कर दी गई थी और उसकी गोद भराई भी हो गई थी। किराए के मकान में रहता है युवक का परिवार युवक का परिवार किराए के मकान में रहता है। बताया गया है की दोनों के गायब होने के बाद से ही किराए के मकान में परिजन ताला लगाकर कहीं चले गए हैं। ठेकेदार की बाइक हुई बरामद निर्माणाधीन मकान में जहां किशोरी और युवक का शव पुलिस को मिला। वही झाड़ियां में एक बाइक भी पुलिस ने बरामद की बाइक ठेकेदार की निकली मृतक सनी पीओपी का काम ठेकेदार के अधीन करता था। वह ठेकेदार की बाइक को लेकर चला आया था। अपहरण और पॉस्को एक्ट में दर्ज हुआ है मामला एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा तीन लोगों पर दर्ज किया गया है।
What's Your Reaction?