कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में मिला नवजात:रेलवे ने एसएन मेडिकल काॅलेज में कराया भर्ती, चिकित्सकों की निगरानी में है नवजात
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में रविवार शाम को एक नवजात मिला। इसकी हालात गंभीर थी। रेलवे मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इसे एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा दिया। चिकित्सकों की निगरानी में नवरात का इलाज चल रहा है। आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया, रविवार शाम को रेलवे स्टाफ ने सूचना दी थी कि कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में एक लावारिश नवजात फर्श पर पड़ा हुआ है। उसका नाल भी नहीं कटा था। आनन-फानन में जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। इसके साथ ही रेलवे हॉस्पीटल से चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। परीक्षण के बाद पाया गया कि नवजात की हालात गंभीर बनी हुई है। इसके बाद रेलवे ने इसे एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जीआरपी की महिला पुलिसकर्मी नवजात को कंबल में लपेटकर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गईं, जहां इसका इलाज चल रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का कहना है कि नवजात का नाल काट दिया गया है। उसे आईसीयू वार्ड में रखा गया है। फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है। 24 घंटे वह चिकित्सकों की निगरानी में है। बताया जा रहा है कि जन्म देने के बाद कोई महिला किसी वजह से इस नवजात को वेटिंग रूम में ही छोड़ गई होगी। जीआरपी इस नवजात को जन्म देने वाली महिला की जानकारी करने में जुटी है। नवजात फीमेल है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि लड़की के जन्म देने की वजह से महिला इसे छोड़ गई हो।
What's Your Reaction?