देवा मेले में इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान की परफॉर्मेंस:रमता जोगी और लगन-लगन गाने गाकर बांधा समां, लाफ्टर का लगा तड़का

देवा मेले में इंडियन आइडल सीजन 4 के टॉप 8 प्रतिभागी कुलदीप सिंह चौहान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को "रमता जोगी" और "लगन लगन" गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दीपांशी यदुवंशी ने "दमादम मस्त कलंदर" की सूफियाना प्रस्तुति से माहौल को बेहद दिलकश बना दिया। इसके बाद "खतूबा", "केजी किया रे", और "धूम मचा ले" जैसे सुपरहिट गीतों पर दर्शकों ने दिल खोलकर तालियां बजाईं। सुरों की बहार, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन संगीत संध्या में "वायलेंट इंटरनेशनल म्यूजिकल बैंड, लखनऊ" ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध गायिका दिव्यांशी मौर्य ने भक्ति गीत "ऐ मालिक तेरे वन्दे हम" से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद "हाय सरमाऊ" गीत ने तो महफिल में तालियों की गूंज भर दी। जमाल खान और जतिन निगम ने किया समां बांधने का काम राइजिंग स्टार जतिन निगम ने "तुम जो मिल गए हो" और "नितखैर मंगा" जैसे गीतों से सबको मंत्रमुग्ध किया। वहीं, गायक जमाल खान ने "रोते हुए आते हैं सब" और "ये दिल न होता बेचारा" गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। हंसी का तड़का म्यूजिकल नाइट के साथ-साथ दर्शकों को हंसी के ठहाकों में डुबोने का काम लाफ्टर आर्टिस्ट अरशद खान ने किया। अपने जोक्स से उन्होंने पूरी महफिल को खूब हंसाया। मंच संचालन की जिम्मेदारी अबरार लखनवी ने शानदार तरीके से निभाई। मंगलवार रात को मेले में म्यूजिक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर एसडीएम जगत साईं, विजय कुमार त्रिवेदी, पूजा गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, सीओ हर्षित चौहान, सुमित त्रिपाठी समेत मेला कमेटी के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।

Oct 22, 2024 - 23:10
 52  501.8k
देवा मेले में इंडियन आइडल फेम कुलदीप चौहान की परफॉर्मेंस:रमता जोगी और लगन-लगन गाने गाकर बांधा समां, लाफ्टर का लगा तड़का
देवा मेले में इंडियन आइडल सीजन 4 के टॉप 8 प्रतिभागी कुलदीप सिंह चौहान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को "रमता जोगी" और "लगन लगन" गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दीपांशी यदुवंशी ने "दमादम मस्त कलंदर" की सूफियाना प्रस्तुति से माहौल को बेहद दिलकश बना दिया। इसके बाद "खतूबा", "केजी किया रे", और "धूम मचा ले" जैसे सुपरहिट गीतों पर दर्शकों ने दिल खोलकर तालियां बजाईं। सुरों की बहार, दर्शकों का भरपूर मनोरंजन संगीत संध्या में "वायलेंट इंटरनेशनल म्यूजिकल बैंड, लखनऊ" ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रसिद्ध गायिका दिव्यांशी मौर्य ने भक्ति गीत "ऐ मालिक तेरे वन्दे हम" से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद "हाय सरमाऊ" गीत ने तो महफिल में तालियों की गूंज भर दी। जमाल खान और जतिन निगम ने किया समां बांधने का काम राइजिंग स्टार जतिन निगम ने "तुम जो मिल गए हो" और "नितखैर मंगा" जैसे गीतों से सबको मंत्रमुग्ध किया। वहीं, गायक जमाल खान ने "रोते हुए आते हैं सब" और "ये दिल न होता बेचारा" गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। हंसी का तड़का म्यूजिकल नाइट के साथ-साथ दर्शकों को हंसी के ठहाकों में डुबोने का काम लाफ्टर आर्टिस्ट अरशद खान ने किया। अपने जोक्स से उन्होंने पूरी महफिल को खूब हंसाया। मंच संचालन की जिम्मेदारी अबरार लखनवी ने शानदार तरीके से निभाई। मंगलवार रात को मेले में म्यूजिक कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर एसडीएम जगत साईं, विजय कुमार त्रिवेदी, पूजा गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, पवन कुमार, सीओ हर्षित चौहान, सुमित त्रिपाठी समेत मेला कमेटी के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow