कोयला डिपो हटाने को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन:चेयरमैन व्यापारियों के समर्थन में धरने पर बैठे
पीलीभीत में कोयले के ट्रक निकलने से परेशान तमाम व्यापारियों ने बरखेड़ा कस्बे में एकजुट होकर रास्ते पर ही दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी लगने के बाद स्थानीय चेयरमैन भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों के साथ धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझा कर शांत कराया। डिपो को हटवाने की मांग दरअसल पीलीभीत के भोपतपुर रेलवे स्टेशन के पास कोयला डिपो बनाया गया है। यहां से बजाज एनर्जी प्लांट समेत बरखेड़ा और मकसूदपुर में कोयले की सप्लाई की जाती है। कोयला डिपो से ट्रक अलग-अलग स्थान के लिए जाते हैं। जिनसे राख उड़ती है। ऐसे में लंबे समय से कोयले के ट्रक से उड़ने वाली राख का हवाला देकर इस डिपो को हटवाने की मांग व्यापारी कर रहे थे। गुरुवार को तमाम व्यापारी बरखेड़ा कस्बे में ही दौलतपुर जाने वाले रास्ते पर धरने पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया। रस्सी बांधकर आना-जाना किया बाधित प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही स्थानीय भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल में मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन के समर्थन में धरने पर बैठ गए। इस दौरान व्यापारियों ने कोयले से भरे ट्रक नहीं निकलने दिए। वहीं रास्ते पर रस्सी बांधकर बाधित कर दिया। ताकि कोयले के ट्रक ना निकल पाए। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझा कर शांत कराया। इस दौरान जनमानस की समस्याओं को देखते हुए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। लेकिन कोयले के ट्रक नहीं निकलने दिए जाएंगे। यह व्यापारियों ने हिदायत जारी की।
What's Your Reaction?