खेत पर महिला से रेप का प्रयास:बकरी के जाने से आरोपी था नाराज, माफी मांगने पर पीटा
कौशांबी में करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर शिकायत की है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसके खेत में बकरी जाने से बेहद नाराज था। गाली गलौज के बाद उसने अपने साथियों के साथ उसे पकड़ कर बेइज्जत करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की है। पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से बच कर थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। करारी थाना इलाके के एक गांव की महिला ने बताया, दोपहर में वह खेत में बकरी चरा रही थी। घास चरते हुए बकरी पड़ोसी के मिर्च के खेत में चली गई। बकरी ने पड़ोसी के मिर्च के कई पेड़ को नुकसान पहुंचा दिया। जिसके बाद पड़ोसी, उसके दो सगे भाई और एक अन्य साथी ने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई पीड़ित ने नुकसान की भरपाई करने की बात कहकर उनसे माफी मांगी। लेकिन आरोपी उसे पकड़ कर अश्लील हरकत करते हुए घसीट कर खेत की तरफ ले गए। वहां दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर पिटाई की। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। आरोपी दबंग की हरकत से पीड़ित महिला डरी सहमी हुई है। पीड़िता के मुताबिक उसने थाना पुलिस से शिकायत की है लेकिन पुलिस ने अब तक उसका डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक करारी थाना के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है। महिला और आरोपी तीनों युवक अलग अलग समुदाय के हैं।
What's Your Reaction?