गाजीपुर में धनतेरस पर 50 करोड़ की खरीदारी का अनुमान:आभूषण की दुकानों पर जमकर हुई सिक्कों की बिक्री, बाजारों में दिखी भीड़
गाजीपुर में धनतेरस पर बाजारों, दुकानों में रौनक नजर आई। धनतेरस के अवसर पर सभी बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ दिखी। धनतेरस पर खरीदारी को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आया। खास तौर पर सर्राफा और बर्तन की दुकानों पर खरीदारों की चहल पहल पूरे दिन बनी रही। जबकि धनतेरस को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। धनतेरस पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स लगातार चौकस बनी रही। धनतेरस पर लगभग 50 करोड़ के औसतन कारोबार और खरीदारी का अनुमान है। लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के, गहने, वाहन, पटाखे, खील-बतासे, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और बर्तनों की जमकर खरीदारी की। टीवी, फ्रिज, एलइडी, गीजर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खूब बिक्री हुई। लोगों ने आकर्षक ऑफर का भी लाभ उठाया। बाजारों में सुबह से देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आए। दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी पूजन के दौरान चांदी के सिक्कों का उपयोग सदियों से होता आ रहा है और इस परम्परागत पूजन के मद्देनजर दीपावली और धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्कों की मांग और बिक्री भी बढ़ जाती है। जिले भर में करीब हजार बाइक तथा चार पहिया वाहन एवं अन्य वाहनों की बिक्री हुई है। शहर समेत कस्बों के हीरो होंडा, बजाज, टीवीएस, सूजुकी, होंडा आदि के शोरूम पर अधिकतर ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करा लिया था। बाजार में खरीदारी करने पहुंचे विनीत ने बताया कि हम लोग इस शुभ अवसर पर खरीदारी करने आए हैं और परंपरागत तरीके से कुछ न कुछ खरीद कर ही जाएंगे। धनतेरस के दिन सोना चांदी बर्तन और वाहनों आदि की खरीदारी का विशेष महत्व है। सर्राफा की दुकान पर खरीदारी करने पहुंची सविता ने बताया कि धनतेरस के मौके पर हम सोने का आभूषण और सिक्का खरीदने आए हैं। पुराने समय से धनतेरस पर इस तरह की खरीदारी का चलन बना हुआ है। देखें फोटो...
What's Your Reaction?