चिट कंपनी के एमडी ने सर्राफा कारोबारियों से की ठगी:मुनाफे का लालच देकर पैसा जमा कराया, वापस मांगने पर घर छोड़कर भाग निकला

लखनऊ के चौक इलाके में चिट फंड का एमडी सर्राफा कारोबारियों के लाखों रुपए लेकर चंपत हो गया। कारोबारियों का आरोप है कि किश्ते पूरी होने के बाद उन्हें रिफंड नहीं मिला। पैसा मांगने पर एमडी मोबाइल स्विच ऑफ कर भाग निकला। पीड़ितों ने चौकी में तहरीर दी है। चौक के चूड़ी वाली गली के रहने वाले विनोद माहेश्वरी ने बताया कि 3 साल पहले उनके व्यापारी साथी ने गजानन अरबन मुद्रा निधी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी अशोक कुमार श्रीवास्तव से कराई थी। अशोक की बताई स्कीम पर 3 साल पहले एक एकाउंट खुलवाया। 3 साल तक 33 हजार रुपए जमा किए। इसी तरह ठाकुरगंज नगरिया के रहने वाली सुषमा रस्तोगी ने 36 हजार रुपए चिट फंड कंपनी में दिए। सारा पैसा देने के बाद जब समय पूरा हो गया तो कारोबारी ने अपना पैसा चित फंड कंपनी के एमडी से वापस मांगा। शुरूआत में आरोपी एमडी टालमटोल करता रहा। दबाव बनाने पर आरोपी ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। कारोबारियों का आरोप है इसके बाद एमडी घर छोड़कर भाग निकला। चिट फंड चलाने वाले एमडी ने अब तक सर्राफा बाजार के व्यापारियों के करीब 15 लाख रुपए ठगे हैं। पीड़ितों ने पुलिस पास तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Nov 21, 2024 - 23:10
 0  231.3k
चिट कंपनी के एमडी ने सर्राफा कारोबारियों से की ठगी:मुनाफे का लालच देकर पैसा जमा कराया, वापस मांगने पर घर छोड़कर भाग निकला
लखनऊ के चौक इलाके में चिट फंड का एमडी सर्राफा कारोबारियों के लाखों रुपए लेकर चंपत हो गया। कारोबारियों का आरोप है कि किश्ते पूरी होने के बाद उन्हें रिफंड नहीं मिला। पैसा मांगने पर एमडी मोबाइल स्विच ऑफ कर भाग निकला। पीड़ितों ने चौकी में तहरीर दी है। चौक के चूड़ी वाली गली के रहने वाले विनोद माहेश्वरी ने बताया कि 3 साल पहले उनके व्यापारी साथी ने गजानन अरबन मुद्रा निधी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी अशोक कुमार श्रीवास्तव से कराई थी। अशोक की बताई स्कीम पर 3 साल पहले एक एकाउंट खुलवाया। 3 साल तक 33 हजार रुपए जमा किए। इसी तरह ठाकुरगंज नगरिया के रहने वाली सुषमा रस्तोगी ने 36 हजार रुपए चिट फंड कंपनी में दिए। सारा पैसा देने के बाद जब समय पूरा हो गया तो कारोबारी ने अपना पैसा चित फंड कंपनी के एमडी से वापस मांगा। शुरूआत में आरोपी एमडी टालमटोल करता रहा। दबाव बनाने पर आरोपी ने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। कारोबारियों का आरोप है इसके बाद एमडी घर छोड़कर भाग निकला। चिट फंड चलाने वाले एमडी ने अब तक सर्राफा बाजार के व्यापारियों के करीब 15 लाख रुपए ठगे हैं। पीड़ितों ने पुलिस पास तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow