जहां बजनी थी शहनाई, वहां अब पसरा है मातम:बिजनौर हादसा, एक ही घर से उठीं 3 अर्थियां, हुआ अंतिम संस्कार
बुलंदशहर में जहां शहनाई गूंजने की तैयारी थी, वहां अब सिसकियों की गूंज है। गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत ने पूरा गांव को गमगीन कर दिया। हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। शुक्रवार को भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पड़ोसन अंजलि की भी हालत गंभीर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई मृतका गंगावती की पड़ोसन अंजलि (38) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, अंजलि की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। अब आइए जानते हैं पूरा मामला... बता दें कि गांव कुड़वल बनारस के पास कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। हल्दी रस्म के जश्न से लौट रही महिलाओं से भरा टेंपो एक अनियंत्रित कैंटर की चपेट में आ गया। हादसे में 70 वर्षीय गंगावती, 55 वर्षीय राजेंद्री और 35 वर्षीय राधा की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, जिसे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर खुलवाया। घटना के बाद छाया मातम, देखें 3 तस्वीरें... शादी से पहले छाया मातम गंगावती अपनी देवरानी और परिवार की अन्य महिलाओं के साथ गांव मचकौली में रिश्तेदार की शादी की रस्म में शामिल होने गई थीं। मेंहदी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे रात करीब 8 बजे टेंपो से लौट रही थीं। जैसे ही टेंपो शराब ठेके के पास पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोपी कैंटर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया था। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कैंटर को जब्त कर लिया है। घायलों का इलाज जारी, तीन की हालत गंभीर घायलों में अंजलि, महेंद्री, बबीता, ममता, भारती और टेंपो चालक टीकम शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल शादी के माहौल में हुए इस हादसे ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल है। घटना की सूचना पर जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?