देवरिया में तंत्र-मंत्र में मासूम की बलि:खून से सनी बनियान खेत में मिलने पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

देवरिया में दादी के मायके में शादी समारोह में शामिल होने आई अनुष्का की निर्मम हत्या ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच में रविवार को हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब जांच के दौरान पता चला कि मासूम की हत्या तंत्र -मंत्र सिद्धि के लिए की गई थी। खून से सनी बनियान खेत में मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है। एएसपी की मौजूदगी में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस को एक बाहरी तांत्रिक की तलाश है, जिसके दिशा निर्देश पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौरा गांव निवासी अवधेश यादव की बेटी अनुष्का (10 वर्ष) अपनी दादी के मायके बेहराडाबर गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई थी। मंगलवार को बरात आने के कुछ घंटों पहले वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफ़ी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। खेत में मिला था शव बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसका शव बेहराडाबर गांव के एक खेत में मक्के के डंठल में शॉल से लिपटा मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी संकल्प शर्मा ने मामले की खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की बेरहमी देख पुलिस की जांच तंत्र -मंत्र की ओर घूम गई। पांच घंटे तक पूछताछ की शुक्रवार को जिले की एक महिला थानेदार ने बेहराडाबर गांव के एक परिवार से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान संदेह होने पर रात में पुलिस ने आरोपी परिवार को उठा लिया। आरोपियों से एएसपी सुनील कुमार सिंह के निगरानी में पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस को खेत में जांच के दौरान एक खून से सनी बनियान मिली। दावा है कि उस कम्पनी की बनियान आरोपी ने पहन रखी थी। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में हत्या की गांठ खुल गई। सूत्रों की माने तो आरोपियों ने तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने पुलिस और लोगों को भ्रमित करने को हत्या के बाद शव को खेत में छुपाने की बात कही है। पुलिसको गैर प्रदेश के तांत्रिक की तलाश है। हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस पर सबसे अधिक यही व्यक्ति आक्रोशित था।

Dec 2, 2024 - 08:20
 0  72k
देवरिया में तंत्र-मंत्र में मासूम की बलि:खून से सनी बनियान खेत में मिलने पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
देवरिया में दादी के मायके में शादी समारोह में शामिल होने आई अनुष्का की निर्मम हत्या ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की जांच में रविवार को हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब जांच के दौरान पता चला कि मासूम की हत्या तंत्र -मंत्र सिद्धि के लिए की गई थी। खून से सनी बनियान खेत में मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है। एएसपी की मौजूदगी में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस को एक बाहरी तांत्रिक की तलाश है, जिसके दिशा निर्देश पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला जिले के भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौरा गांव निवासी अवधेश यादव की बेटी अनुष्का (10 वर्ष) अपनी दादी के मायके बेहराडाबर गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई थी। मंगलवार को बरात आने के कुछ घंटों पहले वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफ़ी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। खेत में मिला था शव बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसका शव बेहराडाबर गांव के एक खेत में मक्के के डंठल में शॉल से लिपटा मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी संकल्प शर्मा ने मामले की खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की बेरहमी देख पुलिस की जांच तंत्र -मंत्र की ओर घूम गई। पांच घंटे तक पूछताछ की शुक्रवार को जिले की एक महिला थानेदार ने बेहराडाबर गांव के एक परिवार से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान संदेह होने पर रात में पुलिस ने आरोपी परिवार को उठा लिया। आरोपियों से एएसपी सुनील कुमार सिंह के निगरानी में पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच शनिवार को पुलिस को खेत में जांच के दौरान एक खून से सनी बनियान मिली। दावा है कि उस कम्पनी की बनियान आरोपी ने पहन रखी थी। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में हत्या की गांठ खुल गई। सूत्रों की माने तो आरोपियों ने तंत्र मंत्र की सिद्धि के लिए हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने पुलिस और लोगों को भ्रमित करने को हत्या के बाद शव को खेत में छुपाने की बात कही है। पुलिसको गैर प्रदेश के तांत्रिक की तलाश है। हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस पर सबसे अधिक यही व्यक्ति आक्रोशित था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow