पंत की एग्रेसिव स्टाइल के मुरीद हैं LSG के मालिक:गोयनका ने 27 नहीं 30 करोड़ देने का बनाया था मन; ऋषभ, पूरन, मिलर के साथ लखनऊ ने बनाया लेफ्ट हैंडर्स की तिकड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक ऋषभ पंत की एग्रेसिव स्टाइल के मुरीद हैं। यही कारण है कि गोयनका ने 27 नहीं 30 करोड़ में पंत को खरीदने का मन बनाया था। यही वजह है कि अब लखनऊ ने ऋषभ, पूरन, मिलर के साथ लेफ्ट हैंडर्स की तिकड़ी बना लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत पर बोली लगाकर दांव खेला है। IPL इतिहास में इतनी बड़ी रकम किसी प्लेयर को नहीं मिली। टीम बोली में मार्कि प्लेयर के तौर पर लखनऊ ने ऋषभ पंत पर निगाह बनाए रखी। ऋषभ का नाम आते ही टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाई। इसके बाद मुंबई, हैदराबाद भी बोली में शामिल हुए। दिल्ली ने 20 करोड़ 75 लाख पर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लिया, लेकिन बोली 27 करोड़ होने पर वह पीछे हट गए। मेगा ऑक्सन में मार्कि प्लेयरर्स की लिस्ट में ऋषभ पंत ही टीम कॉम्बिनेशन के तौर पर सबसे फिट थे। बड़े नाम के साथ हिटर, मैच विनर, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर उन पर एलएसजी ने दांव लगाया। ऋषभ को कप्तान बनाने की हो सकती है घोषणा केएल राहुल की लीडरशिप में LSG- 2022-23 में टीम तीसरे स्थान पर रही। 2024 में LSG प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। अब आने वाले दिनाें में ऋषभ को कप्तान बनाने की घोषणा हो सकती है। टीम उनके कंधे पर दरोमदार लगाकर चैंपियन बनना चाहेगी। क्योंकि 2022 में ऋषभ की कप्तानी में दिल्ली टीम 5वें स्थान और 2024 में 6वें स्थान पर थी। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा डेविड मिलर, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत के तौर पर मिडिल आर्डर में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं। टीम में ओपनर के तौर पर मिशेल मार्श बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह बैकअप के तौर पर हो सकते हैं। ऋषभ वन डाउन बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं। रवि विश्नोई टीम को करेंगे लीड ऋषभ के बाद निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदौनी, अब्दुल समद बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बॉलर्स में मयंक यादव के साथ में मोहसिन खान, आवेस खान तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। स्पिनर्स में रवि विश्नोई टीम को लीड करते दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे दिन की नीलामी में एलएसजीको ओपनर और स्पीनर की तलाश रहेगी। कुणांल पांड्या को दोबारा टीम से जोड़ने का प्रयास एलएसजी कर सकती है। ऋषभ का आक्रामक खेल LSG को आया पसंद एक्सपर्ट की मानें तो केएल राहुल का धीमा खेलना LSG के लिए नाराजगी था। वहीं, ऋषभ पंत मैदान पर आक्रामक बैटिंग करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत ने कैरियर में अभी तक 111 मैच खेले हैं। इसमें 3284 रन बनाए हैं। औसत 35.31 का है। स्ट्राइक रेट 148.93 का है। 2022 में 14 मैच में 340 रन 30.91 औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा। 2023 के मैच एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाए। 2024 में 13 मैच में 446 रन 40.55 की औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा। सबसे महंगी टीम को स्पीनर की तलाश- आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपए की सबसे महंगी टीम एलएसजी है। टीम काम्बीनेशन अच्छा नजर आ रहा, लेकिन टीम में अभी टॉप आर्डर बल्लेबाज के साथ में स्पीनर की तलाश है। ऐसा लगता है कि एडम मार्कम और आर्चन जुयाल टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। वहीं, संजीव गोयंका ने ऋषभ पंत की खरीदारी करने के बाद कहा कि वह आउटस्टैंडिंग प्लेयर हैं। हमने उनके लिए 26 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन वह 27 करोड़ तक गया, जो बजट से थोड़ा ऊपर है। वह मैच विनर हैं। फैंस खुश होंगे। यूपी के इन खिलाड़यों को किया गया रिटेन यूपी के यश दयाल 5 करोड़, आरसीबी, कुलदीप यादव 13.25 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स, रिंकु सिंह 13 करोड़ केकेआर, मोहसिन खान 4 करोड़ एलएसजी, ध्रुव जुरैल 14 करोड़ राजस्थान रायल्स को रिटेन किया गया है। जॉश हेजलवुड के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच में बोली लगी। भुवनेश्वर कुमार और यूपी से पीयूष चावला भी ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला सीजनड प्लेयर हैं। इसके साथ ही सौरभ कुमार,अंकित सिंह राजपूत, शिवम मावी, नितीश राणा, स्वास्तिक चिकारा और समीर रिजवी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल की टीमों से मैच खेले हैं। ऑक्शन के दौरान इनकी किस्मत का फैसला होगा। यूपी के इन खिलाड़ियों की लगी बोली सीएसके से रिलीज हुए ऑलराउंडर समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। चेन्नई ने उन्हें खरीदने का प्रयास किया, लेकिन 95 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया। यूपी के आर्यन जुयाल की बेस प्राइस 30 लाख थी। उन्हें LSG ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं करण शर्मा को 50 लाख रुपए में मुंबई की टीम ने खरीदा है। आईपीएल में डेब्यू करने को तैयार यूपी के खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में इस बार यूपी से 40 खिलाड़ियों के नाम है। इस बार डेब्यू करने की तैयारी में यूपी के कई खिलाड़ी हैं। इसमें इस सीजन में यूपी टी – 20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले जीशान अंसारी, आर्यन जुयाल, जसमीर धनकड़, योगेंद्र दयाल, रोहित द्विवेदी, प्रियम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी,माधव कौशिक, आकिब खान, विपुराज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, करण शर्मा, शिवम शर्मा, शोहेब सिद्धिकी, समर्थ सिंह, पवन सिंह, कृतज्ञ सिंह, पवन सिंह, अभिनंदन सिंह, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, संदीप कुमार, कार्तिक त्यागी, सिद्धार्थ यादव और आराध्य यादव शामिल है। यह खबर भी पढ़ें... पर्थ टेस्ट- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5वां विकेट गंवाया:सिराज ने ख्वाजा के बाद स्मिथ को आउट किया; भारत ने 534 रन का टारगेट दिया भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। 534 रन चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श नाबाद हैं। हेड फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (17 रन) और उस्मान ख्वाजा (4 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। सोमवार को मैच का चौथा दिन है और पहला सेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 12/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। रविवार को मार्न

Nov 25, 2024 - 12:10
 0  6.4k
पंत की एग्रेसिव स्टाइल के मुरीद हैं LSG के मालिक:गोयनका ने 27 नहीं 30 करोड़ देने का बनाया था मन; ऋषभ, पूरन, मिलर के साथ लखनऊ ने बनाया लेफ्ट हैंडर्स की तिकड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक ऋषभ पंत की एग्रेसिव स्टाइल के मुरीद हैं। यही कारण है कि गोयनका ने 27 नहीं 30 करोड़ में पंत को खरीदने का मन बनाया था। यही वजह है कि अब लखनऊ ने ऋषभ, पूरन, मिलर के साथ लेफ्ट हैंडर्स की तिकड़ी बना लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत पर बोली लगाकर दांव खेला है। IPL इतिहास में इतनी बड़ी रकम किसी प्लेयर को नहीं मिली। टीम बोली में मार्कि प्लेयर के तौर पर लखनऊ ने ऋषभ पंत पर निगाह बनाए रखी। ऋषभ का नाम आते ही टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाई। इसके बाद मुंबई, हैदराबाद भी बोली में शामिल हुए। दिल्ली ने 20 करोड़ 75 लाख पर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लिया, लेकिन बोली 27 करोड़ होने पर वह पीछे हट गए। मेगा ऑक्सन में मार्कि प्लेयरर्स की लिस्ट में ऋषभ पंत ही टीम कॉम्बिनेशन के तौर पर सबसे फिट थे। बड़े नाम के साथ हिटर, मैच विनर, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर उन पर एलएसजी ने दांव लगाया। ऋषभ को कप्तान बनाने की हो सकती है घोषणा केएल राहुल की लीडरशिप में LSG- 2022-23 में टीम तीसरे स्थान पर रही। 2024 में LSG प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। अब आने वाले दिनाें में ऋषभ को कप्तान बनाने की घोषणा हो सकती है। टीम उनके कंधे पर दरोमदार लगाकर चैंपियन बनना चाहेगी। क्योंकि 2022 में ऋषभ की कप्तानी में दिल्ली टीम 5वें स्थान और 2024 में 6वें स्थान पर थी। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा डेविड मिलर, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत के तौर पर मिडिल आर्डर में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं। टीम में ओपनर के तौर पर मिशेल मार्श बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह बैकअप के तौर पर हो सकते हैं। ऋषभ वन डाउन बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं। रवि विश्नोई टीम को करेंगे लीड ऋषभ के बाद निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदौनी, अब्दुल समद बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बॉलर्स में मयंक यादव के साथ में मोहसिन खान, आवेस खान तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। स्पिनर्स में रवि विश्नोई टीम को लीड करते दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे दिन की नीलामी में एलएसजीको ओपनर और स्पीनर की तलाश रहेगी। कुणांल पांड्या को दोबारा टीम से जोड़ने का प्रयास एलएसजी कर सकती है। ऋषभ का आक्रामक खेल LSG को आया पसंद एक्सपर्ट की मानें तो केएल राहुल का धीमा खेलना LSG के लिए नाराजगी था। वहीं, ऋषभ पंत मैदान पर आक्रामक बैटिंग करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत ने कैरियर में अभी तक 111 मैच खेले हैं। इसमें 3284 रन बनाए हैं। औसत 35.31 का है। स्ट्राइक रेट 148.93 का है। 2022 में 14 मैच में 340 रन 30.91 औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा। 2023 के मैच एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाए। 2024 में 13 मैच में 446 रन 40.55 की औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा। सबसे महंगी टीम को स्पीनर की तलाश- आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपए की सबसे महंगी टीम एलएसजी है। टीम काम्बीनेशन अच्छा नजर आ रहा, लेकिन टीम में अभी टॉप आर्डर बल्लेबाज के साथ में स्पीनर की तलाश है। ऐसा लगता है कि एडम मार्कम और आर्चन जुयाल टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। वहीं, संजीव गोयंका ने ऋषभ पंत की खरीदारी करने के बाद कहा कि वह आउटस्टैंडिंग प्लेयर हैं। हमने उनके लिए 26 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन वह 27 करोड़ तक गया, जो बजट से थोड़ा ऊपर है। वह मैच विनर हैं। फैंस खुश होंगे। यूपी के इन खिलाड़यों को किया गया रिटेन यूपी के यश दयाल 5 करोड़, आरसीबी, कुलदीप यादव 13.25 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स, रिंकु सिंह 13 करोड़ केकेआर, मोहसिन खान 4 करोड़ एलएसजी, ध्रुव जुरैल 14 करोड़ राजस्थान रायल्स को रिटेन किया गया है। जॉश हेजलवुड के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच में बोली लगी। भुवनेश्वर कुमार और यूपी से पीयूष चावला भी ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला सीजनड प्लेयर हैं। इसके साथ ही सौरभ कुमार,अंकित सिंह राजपूत, शिवम मावी, नितीश राणा, स्वास्तिक चिकारा और समीर रिजवी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल की टीमों से मैच खेले हैं। ऑक्शन के दौरान इनकी किस्मत का फैसला होगा। यूपी के इन खिलाड़ियों की लगी बोली सीएसके से रिलीज हुए ऑलराउंडर समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। चेन्नई ने उन्हें खरीदने का प्रयास किया, लेकिन 95 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया। यूपी के आर्यन जुयाल की बेस प्राइस 30 लाख थी। उन्हें LSG ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं करण शर्मा को 50 लाख रुपए में मुंबई की टीम ने खरीदा है। आईपीएल में डेब्यू करने को तैयार यूपी के खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में इस बार यूपी से 40 खिलाड़ियों के नाम है। इस बार डेब्यू करने की तैयारी में यूपी के कई खिलाड़ी हैं। इसमें इस सीजन में यूपी टी – 20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले जीशान अंसारी, आर्यन जुयाल, जसमीर धनकड़, योगेंद्र दयाल, रोहित द्विवेदी, प्रियम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी,माधव कौशिक, आकिब खान, विपुराज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, करण शर्मा, शिवम शर्मा, शोहेब सिद्धिकी, समर्थ सिंह, पवन सिंह, कृतज्ञ सिंह, पवन सिंह, अभिनंदन सिंह, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, संदीप कुमार, कार्तिक त्यागी, सिद्धार्थ यादव और आराध्य यादव शामिल है। यह खबर भी पढ़ें... पर्थ टेस्ट- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5वां विकेट गंवाया:सिराज ने ख्वाजा के बाद स्मिथ को आउट किया; भारत ने 534 रन का टारगेट दिया भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। 534 रन चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श नाबाद हैं। हेड फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (17 रन) और उस्मान ख्वाजा (4 रन) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। सोमवार को मैच का चौथा दिन है और पहला सेशन जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 12/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। रविवार को मार्नस लाबुशेन 3, कप्तान पैट कमिंस 2 और नाथन मैकस्वीनी शून्य आउट हुए थे। जबकि भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) के शतकों के सहारे अपनी दूसरी पारी पारी 487/6 पर घोषित की थी। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला था। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई थी। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow