एमजेआरपी पब्लिक स्कूल की टीम रही विजेता:गाजीपुर में खेलकूद प्रतियोगिता, 14 स्कूल की टीमों ने लिया भाग
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम में आयोजित हुई। इसमें सीबीएसई द्वारा संचालित जिले के कुल 14 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम एवं द्वितीय राउंड का खेल होने के बाद सेमीफाइनल मुकाबला सन शाइन पब्लिक स्कूल जमानियां और मां शारदा स्कूल जलालाबाद और एमजेआरपी पब्लिक स्कूल और शाहफैज पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें मां शारदा स्कूल जलालाबाद और एमजेआरपी स्कूल जगदीशपुरम ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला मां शारदा स्कूल जलालाबाद और एमजेआरपी जगदीशपुरम के बीच खेला गया। दोनों टीमों में कड़े मुकाबले के बाद महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर और मां शारदा पब्लिक स्कूल जलालाबाद द्वितीय स्थान पर और सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां व शाह फैज पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद इस अवसर पर बाद में महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, राम प्रताप मौर्य प्रधानाचार्य मां शारदा चिल्ड्रन्स स्कूल जलालाबाद, वरिष्ठ खेल शिक्षक दिनकर सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति, राम नारायण रॉय, रामाधार यादव, दिनेश राय, सुरेश प्रसाद चौरसिया, संजीव अग्रहरि, हरि कुशवाहा, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?