जौनपुर में डेंगू के 4 नए मरीज मिले:दिनों दिन बढ़ रही तादाद, कुल संख्या पहुंची 580, अब तक एक भी मौत नहीं

जौनपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मच्छरजनित इस बीमारी से अब तक कुल 580 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को जिले में चार नए मरीज मिले, जिनका इलाज जारी है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण हालात काबू में नहीं आ रहे। शहरी इलाकों में 296 मरीज, पांच मोहल्ले सबसे ज्यादा प्रभावित शहर के सिपाह, चौकियां, चाचकपुर, लाइन बाजार और पुरानी बाजार इलाके डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन पांच मोहल्लों में कुल 79 मरीज मिल चुके हैं। सिपाह में 22, चौकियां में 20, चाचकपुर और लाइन बाजार में 12-12, और पुरानी बाजार में 13 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। ग्रामीण ब्लॉकों में करंजाकला सबसे आगे ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है। जिले के आठ ब्लॉकों में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें करंजाकला सबसे प्रभावित है, जहां 74 मरीज सामने आए हैं। अन्य ब्लॉकों में बदलापुर (29), खुटहन (24), धर्मापुर (23), सिरकोनी (24), बक्शा (14), सोंधी (12), और मुंगराबादशाहपुर (12) मरीज दर्ज किए गए हैं। इलाज से ठीक हुए 508 मरीज, लेकिन लापरवाही बरकरार अब तक 508 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 72 मरीज अभी भी अलग-अलग स्थानों पर इलाज करा रहे हैं। जिला अस्पताल में तीन मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि जिले में अब तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही डेंगू के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रभावित इलाकों में दवा या एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण बीमारी पर काबू नहीं पाया जा रहा।

Nov 25, 2024 - 15:40
 0  7.9k
जौनपुर में डेंगू के 4 नए मरीज मिले:दिनों दिन बढ़ रही तादाद, कुल संख्या पहुंची 580, अब तक एक भी मौत नहीं
जौनपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मच्छरजनित इस बीमारी से अब तक कुल 580 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को जिले में चार नए मरीज मिले, जिनका इलाज जारी है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण हालात काबू में नहीं आ रहे। शहरी इलाकों में 296 मरीज, पांच मोहल्ले सबसे ज्यादा प्रभावित शहर के सिपाह, चौकियां, चाचकपुर, लाइन बाजार और पुरानी बाजार इलाके डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इन पांच मोहल्लों में कुल 79 मरीज मिल चुके हैं। सिपाह में 22, चौकियां में 20, चाचकपुर और लाइन बाजार में 12-12, और पुरानी बाजार में 13 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। ग्रामीण ब्लॉकों में करंजाकला सबसे आगे ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है। जिले के आठ ब्लॉकों में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें करंजाकला सबसे प्रभावित है, जहां 74 मरीज सामने आए हैं। अन्य ब्लॉकों में बदलापुर (29), खुटहन (24), धर्मापुर (23), सिरकोनी (24), बक्शा (14), सोंधी (12), और मुंगराबादशाहपुर (12) मरीज दर्ज किए गए हैं। इलाज से ठीक हुए 508 मरीज, लेकिन लापरवाही बरकरार अब तक 508 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 72 मरीज अभी भी अलग-अलग स्थानों पर इलाज करा रहे हैं। जिला अस्पताल में तीन मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि जिले में अब तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही डेंगू के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रभावित इलाकों में दवा या एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण बीमारी पर काबू नहीं पाया जा रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow