बंटोगे तो कटोगे पर अमार्यादित पोस्ट पर हंगामा:गोल्डन बाबा ने पोस्ट करने वाले के खिलाफ तहरीर देकर की एफआईआर की मांग
सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। नीतू पासवान नाम के एक सख्श ने सोशल मीडिया पर अमार्यादित पोस्ट करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। पोस्ट करने वाले के खिलाफ गोल्डन बाबा ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। शंख बजाते हुए पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे, आंदोलन की चेतावनी पुलिस कमिश्नर दफ्तर में सोमवार को मनोजानंद महाराज उर्फ गूगल गोल्डन बाबा शंख बजाते हुए अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नीतू पासवान नाम के एक सख्श ने फेसबुक पर बंटोगे तो कटोगे के नारे पर पलटवार करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किया है। गोल्डन बाबा ने मामले में एफआईआर दर्ज करके पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि मवेशी को जनेऊ पहना कर अभद्र टिप्पणी के साथ पोस्ट करके सनातन धर्म का घोर अपमान किया गया है। जिसको लेकर आज गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद महाराज की अगुआई मे स्वर्ण समाज द्वारा ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने कहा की अगर पुलिस द्वारा करवाई नही की जाती है तो आगे एक बड़ा आंदोलन करने पर सभी समाज के लोग बाध्य होंगे। वही पुलिस द्वारा करवाई का आश्वाशन दिया गया है।
What's Your Reaction?