बजरंग पूनिया के आरोपों पर बोले बृजभूषण:गोंडा में कहा- यह लोग कुश्ती संघ, सरकार और डोप के नियम को नहीं मानते

डोप टेस्ट ने देने पर पहलवान बजरंग पूनिया पर चार साल का बैन लग चुका है। बजरंग पूनिया पर बैन लगने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है। अपने बयान में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पूनिया नियमों को न मानने वाले लोग हैं। इनके मन में एक भावना आ गई थी कि किसी नियम को नहीं मानना है, फेडरेशन के नियम को नहीं मानना है, सरकार के नियम को नहीं मानना है। शायद इनके मन में यह भी रहा होगा कि वाडा और नाडा भी इन्हीं के कंट्रोल से चलेगी। एक प्रक्रिया है उसी के तहत चार साल का बैन लगा है। प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है अपना स्थान बताना पड़ता है। जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। ये लोग यह मान कर चलते थे कि हमारे लिए कोई नियम नहीं है। मुझे ट्रायल नहीं देना है, मुझे नेशनल नहीं लड़ना है, मुझे फेडरेशन का नियम नहीं मानना है। मुझे डोप नहीं देना है, उसी का प्रतिफल है इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं है। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं पूरी तरीके से गलत है मैं अब कुश्ती संघ से अलग हो चुका हूं।

Nov 28, 2024 - 16:40
 0  9.9k
बजरंग पूनिया के आरोपों पर बोले बृजभूषण:गोंडा में कहा- यह लोग कुश्ती संघ, सरकार और डोप के नियम को नहीं मानते
डोप टेस्ट ने देने पर पहलवान बजरंग पूनिया पर चार साल का बैन लग चुका है। बजरंग पूनिया पर बैन लगने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है। अपने बयान में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पूनिया नियमों को न मानने वाले लोग हैं। इनके मन में एक भावना आ गई थी कि किसी नियम को नहीं मानना है, फेडरेशन के नियम को नहीं मानना है, सरकार के नियम को नहीं मानना है। शायद इनके मन में यह भी रहा होगा कि वाडा और नाडा भी इन्हीं के कंट्रोल से चलेगी। एक प्रक्रिया है उसी के तहत चार साल का बैन लगा है। प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को डोप टेस्ट देना होता है अपना स्थान बताना पड़ता है। जो लोग अपने बताए हुए स्थान पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। ये लोग यह मान कर चलते थे कि हमारे लिए कोई नियम नहीं है। मुझे ट्रायल नहीं देना है, मुझे नेशनल नहीं लड़ना है, मुझे फेडरेशन का नियम नहीं मानना है। मुझे डोप नहीं देना है, उसी का प्रतिफल है इसमें हम लोगों का कोई रोल नहीं है। मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं पूरी तरीके से गलत है मैं अब कुश्ती संघ से अलग हो चुका हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow