बदायूं में पांच घंटे नहीं आएगी आधे शहर में बिजली:मेन लाइन पर गार्डिंग का काम करेगी पावर कारपोरेशन की टीम, दोपहर 3 बजे लगेगी सप्लाई

बदायूं में रविवार को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आधे शहर की बिजली सप्लाई गुल रहेगी। वजह है कि दो बिजलीघरों को आ रही सप्लाई लाइन पर गार्डिंग का काम पॊवर कारपोरेशन की टीम करेगी। विभागीय जिम्मेदारों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। अधिशासी अभियंता प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि शहर के 33/11 केवीए बिजलीघर पनबड़िया समेत कचहरी बिजलीघर 132 केवीए नवादा बिजलीघर से पोषित हैं। इन दोनों बिजलीघरों को 33 केवी की लाइन से सप्लाई जाती है। इन लाइन पर गार्डिंग का काम होना है। ताकि सर्दियों में लाइनें सिकुड़कर टूटने से कोई हादसा न होने पाए। नतीजतन शहर के कई इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी। यहां नहीं आएगी बत्ती ईई ने बताया कि शहर के मोहल्ला जवारपुरी, ब्राह्मपुर, पटियाली सराय, नई सराय, रामनाथकालोनी, न्यू आदर्शनगर, सिविल लाइंस, कलेक्ट्रेट, चित्रांशनगर, जिला परिषद, छह सड़का, जोगीपुरा, लावेला चौकपंजाबी मार्केट, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, सब्जी मंडी आदि इलाकों में सुबह 10 बजे बिजली कटेगी और दोपहर तीन बजे लगाई जाएगी। ईई ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Nov 24, 2024 - 08:45
 0  7.4k
बदायूं में पांच घंटे नहीं आएगी आधे शहर में बिजली:मेन लाइन पर गार्डिंग का काम करेगी पावर कारपोरेशन की टीम, दोपहर 3 बजे लगेगी सप्लाई
बदायूं में रविवार को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक आधे शहर की बिजली सप्लाई गुल रहेगी। वजह है कि दो बिजलीघरों को आ रही सप्लाई लाइन पर गार्डिंग का काम पॊवर कारपोरेशन की टीम करेगी। विभागीय जिम्मेदारों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। अधिशासी अभियंता प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि शहर के 33/11 केवीए बिजलीघर पनबड़िया समेत कचहरी बिजलीघर 132 केवीए नवादा बिजलीघर से पोषित हैं। इन दोनों बिजलीघरों को 33 केवी की लाइन से सप्लाई जाती है। इन लाइन पर गार्डिंग का काम होना है। ताकि सर्दियों में लाइनें सिकुड़कर टूटने से कोई हादसा न होने पाए। नतीजतन शहर के कई इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी। यहां नहीं आएगी बत्ती ईई ने बताया कि शहर के मोहल्ला जवारपुरी, ब्राह्मपुर, पटियाली सराय, नई सराय, रामनाथकालोनी, न्यू आदर्शनगर, सिविल लाइंस, कलेक्ट्रेट, चित्रांशनगर, जिला परिषद, छह सड़का, जोगीपुरा, लावेला चौकपंजाबी मार्केट, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, सब्जी मंडी आदि इलाकों में सुबह 10 बजे बिजली कटेगी और दोपहर तीन बजे लगाई जाएगी। ईई ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow