बाराबंकी में ज्वेलरी की दुकान पर ढाई लाख की चोरी:40 हजार की नकदी भी की साफ, CCTV कैमरे का तार काटकर मिटाए सबूत

बाराबंकी। तहसील हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित दतौली चौराहे पर बीते रात एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने करीब ढाई लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी दुकान संचालक सुशील कुमार सोनी ने मंगलवार को पुलिस को दी। छत से आंगन में जाकर दुकान में की चोरी सुशील कुमार सोनी ने बताया कि चोर पड़ोस की छत से उनकी दुकान में दाखिल हुए और सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। इसके बाद चोरों ने तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपए की नगदी और करीब ढाई लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। दुकान संचालक ने बताया कि चोरों ने पहले एक खाली मकान का दरवाजा तोड़ा, फिर छत से आंगन में दाखिल होकर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कोतवाली हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और टीवी को तोड़ने के बाद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरे से जुड़े डीवीआर को अपने कब्जे में लिया है और जांच जारी है। साथ ही पुलिस क्षेत्रधिकारी आलोक पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अब छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा कर रही है।

Nov 26, 2024 - 13:35
 0  8k
बाराबंकी में ज्वेलरी की दुकान पर ढाई लाख की चोरी:40 हजार की नकदी भी की साफ, CCTV कैमरे का तार काटकर मिटाए सबूत
बाराबंकी। तहसील हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित दतौली चौराहे पर बीते रात एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने करीब ढाई लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। इस घटना की जानकारी दुकान संचालक सुशील कुमार सोनी ने मंगलवार को पुलिस को दी। छत से आंगन में जाकर दुकान में की चोरी सुशील कुमार सोनी ने बताया कि चोर पड़ोस की छत से उनकी दुकान में दाखिल हुए और सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। इसके बाद चोरों ने तिजोरी तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपए की नगदी और करीब ढाई लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। दुकान संचालक ने बताया कि चोरों ने पहले एक खाली मकान का दरवाजा तोड़ा, फिर छत से आंगन में दाखिल होकर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कोतवाली हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और टीवी को तोड़ने के बाद चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में सीसीटीवी कैमरे से जुड़े डीवीआर को अपने कब्जे में लिया है और जांच जारी है। साथ ही पुलिस क्षेत्रधिकारी आलोक पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अब छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow