बुलंदशहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत:दो गंभीर घायल, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी थी साईड

बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में देर रात 3 मजदूर लखावटी से कम कर घर लौट रहे थे। बाइक सवार मजदूर को अज्ञात वाहन ने साईड। हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव थाना निवासी अमित पुत्र रवि करण उम्र 26 वर्ष, पंकज पुत्र कलवा 35 वर्ष, रवि पुत्र नरेश 18 वर्ष तीनों मजदूरी करने के लिए औरंगाबाद के लखावटी में गए हुए थे। देर रात काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर गांव लौटने लगे। गांव चांदपुर पूठी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को साईड मार दी। हादसे में अमित पुत्र रवि करण उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घायल हुए अन्य दो युवकों का उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है। साईड लगने के बाद चबूतरे से टकराई थी बाइक उधर ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन से साईड लगने से बाईक चबूतरे से जा टकराई थी। जिसके चलते चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। उधर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है। अज्ञात वाहन की पहचान कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Dec 2, 2024 - 09:25
 0  122.9k
बुलंदशहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत:दो गंभीर घायल, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी थी साईड
बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदपुर पूठी में देर रात 3 मजदूर लखावटी से कम कर घर लौट रहे थे। बाइक सवार मजदूर को अज्ञात वाहन ने साईड। हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव थाना निवासी अमित पुत्र रवि करण उम्र 26 वर्ष, पंकज पुत्र कलवा 35 वर्ष, रवि पुत्र नरेश 18 वर्ष तीनों मजदूरी करने के लिए औरंगाबाद के लखावटी में गए हुए थे। देर रात काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर गांव लौटने लगे। गांव चांदपुर पूठी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को साईड मार दी। हादसे में अमित पुत्र रवि करण उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घायल हुए अन्य दो युवकों का उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है। साईड लगने के बाद चबूतरे से टकराई थी बाइक उधर ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन से साईड लगने से बाईक चबूतरे से जा टकराई थी। जिसके चलते चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। उधर कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है। अज्ञात वाहन की पहचान कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow