रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या:आरोपी फरार, निर्माणाधीन मैरिज हाल को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद
रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मैरिज हाल को लेकर पारिवारिक विवाद में युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल मे उसे भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। निर्माणाधीन भवन पर गाली-गलौज नगर के मोहल्ला चक स्वार का रहने वाला 30 वर्षीय सलाउद्दीन अंसारी पुत्र जमील स्वार के मुंशीगंज में अपना मैरिज हाल बनवा रहा था। उसका अपने परिजनों से इसके निर्माण को लेकर विवाद चल रह था। इसी विवाद के चलते आज देर शाम निर्माणाधीन भवन पर कुछ लोग पहुंच गए। इस दौरान उससे गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर उसके गाल में गोली मार दी गई। गोली लगते ही वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं घायल सलाउद्दीन अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। स्वार थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन मैरिज हाल में युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जहां से युवक को इलाज के लिए भेजा गया। जहां युवक की मौत हो गयी। युवक के शव को मॉर्च्युरी भेजकर जांच पड़ताल की जा रही है।
What's Your Reaction?