रिषभ पंत का आक्रामक खेल LSG की पसंद:टॉप आर्डर बल्लेबाज और स्पिनर पर रहेगी नजर,यूपी के 40 खिलाड़ियों का IPL मेगा ऑक्शन में होगा फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह रिषभ पंत पर दांव खेला है। IPL इतिहास में इतनी बड़ी रकम किसी प्लेयर को नहीं मिली। टीम बोली में मार्कि प्लेयर के तौर पर लखनऊ ने रिषभ पंत पर निगाह बनाए रखी। रिषभ का नाम आते ही टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाई। इसके बाद मुंबई, हैदराबाद भी बोली में शामिल हुए। दिल्ली ने 20 करोड़ 75 लाख पर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लिया, लेकिन बोली 27 करोड़ होने पर वह पीछे हट गए। मेगा ऑक्सन में मार्कि प्लेयरर्स की लिस्ट में रिषभ पंत ही टीम कॉम्बिनेशन के तौर पर सबसे फिट थे। बड़े नाम के साथ हिटर, मैच विनर, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर उन पर एलएसजी ने दांव लगाया। केएल राहुल की लीडरशिप में एलएसजी 2022-23 में टीम तीसरे स्थान पर रही। 2024 में एलएसजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। अब आने वाले दिनाें में रिषभ को कप्तान बनाने की घोषणा हो सकती है, लेकिन टीम उनके कंधे पर दरोमदार लगाकर चैंपियन बनना चाहेगी। क्योंकि 2022 में रिषभ के कप्तान रहते हुए दिल्ली की टीम 5वें स्थान और 2024 में 6वें स्थान पर थी। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा डेविड मिलर, निकोलस पूरन और रिषभ पंत के तौर पर मिडिल आर्डर में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं। टीम में ओपनर के तौर पर मिशेल मार्श बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह बैकअप के तौर पर हो सकते हैं। रिषभ वन डाउन बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं। रिषभ के बाद निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदौनी, अब्दुल समद बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बॉलर्स में मयंक यादव के साथ में मोहसिन खान, आवेस खान तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। स्पिनर्स में रवि विश्नोई टीम को लीड करते दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे दिन की नीलामी में एलएसजीको ओपनर और स्पीनर की तलाश रहेगी। कुणांल पांड्या को दोबारा टीम से जोड़ने का प्रयास एलएसजी कर सकती है। रिषभ का आक्रामक खेलना LSG की पसंद एक्सपर्ट का कहना है कि केएल राहुल का धीमा खेलना ही LSG के लिए नाराजगी था। वहीं, पंत मैदान पर आक्रामक बैटिंग करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे रिषभ पंत ने कैरियर में अभी तक 111 मैच खेले हैं। इसमें 3284 रन बनाए हैं। औसत 35.31 का है। स्ट्राइक रेट 148.93 का है। 2022 में 14 मैच में 340 रन 30.91 की औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा। 2023 के मैच एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाए। 2024 में 13 मैच में 446 रन 40.55 की औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा। सबसे महंगी टीम को स्पीनर की तलाश- आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपए की सबसे महंगी टीम एलएसजी है। टीम काम्बीनेशन अच्छा नजर आ रहा, लेकिन टीम में अभी टॉप आर्डर बल्लेबाज के साथ में स्पीनर की तलाश है। ऐसा लगता है कि एडम मार्कम और आर्चन जुयाल टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। वहीं, संजीव गोयंका ने रिषभ पंत की खरीदारी करने के बाद कहा कि वह आउटस्टैंडिंग प्लेयर हैं। हमने उनके लिए 26 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन वह 27 करोड़ तक गया, जो बजट से थोड़ा ऊपर है। वह मैच विनर हैं। फैंस खुश होंगे। यूपी के इन खिलाड़यों को किया गया रिटेन यूपी के यश दयाल 5 करोड़, आरसीबी, कुलदीप यादव 13.25 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स, रिंकु सिंह 13 करोड़ केकेआर, मोहसिन खान 4 करोड़ एलएसजी, ध्रुव जुरैल 14 करोड़ राजस्थान रायल्स को रिटेन किया गया है। जॉश हेजलवुड के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच में बोली लगी। यूपी के इन खिलाड़ियों की लगी बोली सीएसके से रिलीज हुए ऑलराउंडर समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। चेन्नई ने उन्हें खरीदने का प्रयास किया, लेकिन 95 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया। यूपी के आर्यन जुयाल की बेस प्राइस 30 लाख थी। उन्हें LSG ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं करण शर्मा को 50 लाख रुपए में मुंबई की टीम ने खरीदा है। भुवनेश्वर कुमार और यूपी से पीयूष चावला भी ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला सीजनड प्लेयर हैं। इसके साथ ही सौरभ कुमार,अंकित सिंह राजपूत, शिवम मावी, नितीश राणा, स्वास्तिक चिकारा और समीर रिजवी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल की टीमों से मैच खेले हैं। ऑक्शन के दौरान इनकी किस्मत का फैसला होगा। आईपीएल में डेब्यू करने को तैयार यूपी के खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में इस बार यूपी से 40 खिलाड़ियों के नाम है। इस बार डेब्यू करने की तैयारी में यूपी के कई खिलाड़ी हैं। इसमें इस सीजन में यूपी टी – 20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले जीशान अंसारी, आर्यन जुयाल, जसमीर धनकड़, योगेंद्र दयाल, रोहित द्विवेदी, प्रियम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी,माधव कौशिक, आकिब खान, विपुराज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, करण शर्मा, शिवम शर्मा, शोहेब सिद्धिकी, समर्थ सिंह, पवन सिंह, कृतज्ञ सिंह, पवन सिंह, अभिनंदन सिंह, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, संदीप कुमार, कार्तिक त्यागी, सिद्धार्थ यादव और आराध्य यादव शामिल है।

Nov 25, 2024 - 10:50
 0  7.9k
रिषभ पंत का आक्रामक खेल LSG की पसंद:टॉप आर्डर बल्लेबाज और स्पिनर पर रहेगी नजर,यूपी के 40 खिलाड़ियों का IPL मेगा ऑक्शन में होगा फैसला
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह रिषभ पंत पर दांव खेला है। IPL इतिहास में इतनी बड़ी रकम किसी प्लेयर को नहीं मिली। टीम बोली में मार्कि प्लेयर के तौर पर लखनऊ ने रिषभ पंत पर निगाह बनाए रखी। रिषभ का नाम आते ही टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाई। इसके बाद मुंबई, हैदराबाद भी बोली में शामिल हुए। दिल्ली ने 20 करोड़ 75 लाख पर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लिया, लेकिन बोली 27 करोड़ होने पर वह पीछे हट गए। मेगा ऑक्सन में मार्कि प्लेयरर्स की लिस्ट में रिषभ पंत ही टीम कॉम्बिनेशन के तौर पर सबसे फिट थे। बड़े नाम के साथ हिटर, मैच विनर, टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर उन पर एलएसजी ने दांव लगाया। केएल राहुल की लीडरशिप में एलएसजी 2022-23 में टीम तीसरे स्थान पर रही। 2024 में एलएसजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। अब आने वाले दिनाें में रिषभ को कप्तान बनाने की घोषणा हो सकती है, लेकिन टीम उनके कंधे पर दरोमदार लगाकर चैंपियन बनना चाहेगी। क्योंकि 2022 में रिषभ के कप्तान रहते हुए दिल्ली की टीम 5वें स्थान और 2024 में 6वें स्थान पर थी। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा डेविड मिलर, निकोलस पूरन और रिषभ पंत के तौर पर मिडिल आर्डर में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं। टीम में ओपनर के तौर पर मिशेल मार्श बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एडम मार्कम भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वह बैकअप के तौर पर हो सकते हैं। रिषभ वन डाउन बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं। रिषभ के बाद निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदौनी, अब्दुल समद बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। बॉलर्स में मयंक यादव के साथ में मोहसिन खान, आवेस खान तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। स्पिनर्स में रवि विश्नोई टीम को लीड करते दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे दिन की नीलामी में एलएसजीको ओपनर और स्पीनर की तलाश रहेगी। कुणांल पांड्या को दोबारा टीम से जोड़ने का प्रयास एलएसजी कर सकती है। रिषभ का आक्रामक खेलना LSG की पसंद एक्सपर्ट का कहना है कि केएल राहुल का धीमा खेलना ही LSG के लिए नाराजगी था। वहीं, पंत मैदान पर आक्रामक बैटिंग करते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे रिषभ पंत ने कैरियर में अभी तक 111 मैच खेले हैं। इसमें 3284 रन बनाए हैं। औसत 35.31 का है। स्ट्राइक रेट 148.93 का है। 2022 में 14 मैच में 340 रन 30.91 की औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 151.79 का रहा। 2023 के मैच एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण नहीं खेल पाए। 2024 में 13 मैच में 446 रन 40.55 की औसत से बनाए। स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा। सबसे महंगी टीम को स्पीनर की तलाश- आकाश चोपड़ा पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि 7 हजार करोड़ रुपए की सबसे महंगी टीम एलएसजी है। टीम काम्बीनेशन अच्छा नजर आ रहा, लेकिन टीम में अभी टॉप आर्डर बल्लेबाज के साथ में स्पीनर की तलाश है। ऐसा लगता है कि एडम मार्कम और आर्चन जुयाल टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए हैं। वहीं, संजीव गोयंका ने रिषभ पंत की खरीदारी करने के बाद कहा कि वह आउटस्टैंडिंग प्लेयर हैं। हमने उनके लिए 26 करोड़ का बजट रखा था, लेकिन वह 27 करोड़ तक गया, जो बजट से थोड़ा ऊपर है। वह मैच विनर हैं। फैंस खुश होंगे। यूपी के इन खिलाड़यों को किया गया रिटेन यूपी के यश दयाल 5 करोड़, आरसीबी, कुलदीप यादव 13.25 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स, रिंकु सिंह 13 करोड़ केकेआर, मोहसिन खान 4 करोड़ एलएसजी, ध्रुव जुरैल 14 करोड़ राजस्थान रायल्स को रिटेन किया गया है। जॉश हेजलवुड के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच में बोली लगी। यूपी के इन खिलाड़ियों की लगी बोली सीएसके से रिलीज हुए ऑलराउंडर समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। चेन्नई ने उन्हें खरीदने का प्रयास किया, लेकिन 95 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया। यूपी के आर्यन जुयाल की बेस प्राइस 30 लाख थी। उन्हें LSG ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं करण शर्मा को 50 लाख रुपए में मुंबई की टीम ने खरीदा है। भुवनेश्वर कुमार और यूपी से पीयूष चावला भी ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला सीजनड प्लेयर हैं। इसके साथ ही सौरभ कुमार,अंकित सिंह राजपूत, शिवम मावी, नितीश राणा, स्वास्तिक चिकारा और समीर रिजवी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल की टीमों से मैच खेले हैं। ऑक्शन के दौरान इनकी किस्मत का फैसला होगा। आईपीएल में डेब्यू करने को तैयार यूपी के खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में इस बार यूपी से 40 खिलाड़ियों के नाम है। इस बार डेब्यू करने की तैयारी में यूपी के कई खिलाड़ी हैं। इसमें इस सीजन में यूपी टी – 20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले जीशान अंसारी, आर्यन जुयाल, जसमीर धनकड़, योगेंद्र दयाल, रोहित द्विवेदी, प्रियम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी,माधव कौशिक, आकिब खान, विपुराज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, करण शर्मा, शिवम शर्मा, शोहेब सिद्धिकी, समर्थ सिंह, पवन सिंह, कृतज्ञ सिंह, पवन सिंह, अभिनंदन सिंह, यशोवर्धन सिंह, शिवा सिंह, संदीप कुमार, कार्तिक त्यागी, सिद्धार्थ यादव और आराध्य यादव शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow