रेलवे पटरी पर मिला कक्षा 8वीं के छात्र का शव:झांसी में स्कूल के हॉस्टल में रहता था, पटरी पर कैसे पहुंचा, ये रहस्य बना

झांसी में 13 साल के छात्र का शव स्कूल के पास रेलवे पटरी पर मिला है। वह स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। पटरी तक कैसे पहुंचा, कई घंटों की छानबीन के बाद भी यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हॉस्टल वार्डन भी छात्र के वहां पहुंचने के बारे में स्पष्ट जबाव नहीं दे पाए। छात्र की मौत की खबर मिलने पर परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। शव देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 3 साल से हॉस्टल में रह रहा था लहचूरा थाना के धवाकर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह का इकलौता बेटा अनुभव (13) ग्वालियर रोड स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। करीब तीन साल से स्कूल के हॉस्टल में रहकर वह पढ़ाई कर रहा था। रोजाना की तरह शनिवार को भी स्कूल से लौटकर हॉस्टल आ गया था। शाम करीब 4 बजे उसका शव हॉस्टल से करीब 50 मीटर दूर रेल पटरी पर पड़ा मिला। सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान थे। आसपास के लोगों की सूचना पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने वार्डन से की पूछताछ परिजनों के मुताबिक, अनुभव ने किसी तरह की परेशानी की बात नहीं बताई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों समेत हॉस्टल वार्डन एवं अन्य लोगों से पूछताछ की। कोई भी उसके रेलवे लाइन तक जाने की बात नहीं बता सका। कोतवाल शैलेंद्र सिंह के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अभी मौत की वजह साफ नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इससे मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी। हॉस्टल के रजिस्टर में की गई छेड़छाड़ छात्र का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान रजिस्टर देखा। रजिस्टर में पिछले करीब एक माह से अनुभव के आने-जाने का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं था लेकिन 23 नवंबर में उसे कोचिंग के लिए जाने की बात दर्ज कर दी गई। जिस जगह से छात्र का शव बरामद हुआ, वहां से कोई काॅपी-किताब भी बरामद नहीं हुई। अनुभव परिवार का इकलौता पुत्र था। पढ़ाई के लिए परिवार के लोगों ने उसे यहां रखा था। उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।

Nov 24, 2024 - 10:30
 0  10k
रेलवे पटरी पर मिला कक्षा 8वीं के छात्र का शव:झांसी में स्कूल के हॉस्टल में रहता था, पटरी पर कैसे पहुंचा, ये रहस्य बना
झांसी में 13 साल के छात्र का शव स्कूल के पास रेलवे पटरी पर मिला है। वह स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। पटरी तक कैसे पहुंचा, कई घंटों की छानबीन के बाद भी यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हॉस्टल वार्डन भी छात्र के वहां पहुंचने के बारे में स्पष्ट जबाव नहीं दे पाए। छात्र की मौत की खबर मिलने पर परिवार के लोग मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। शव देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 3 साल से हॉस्टल में रह रहा था लहचूरा थाना के धवाकर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह का इकलौता बेटा अनुभव (13) ग्वालियर रोड स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। करीब तीन साल से स्कूल के हॉस्टल में रहकर वह पढ़ाई कर रहा था। रोजाना की तरह शनिवार को भी स्कूल से लौटकर हॉस्टल आ गया था। शाम करीब 4 बजे उसका शव हॉस्टल से करीब 50 मीटर दूर रेल पटरी पर पड़ा मिला। सिर एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोट के निशान थे। आसपास के लोगों की सूचना पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने वार्डन से की पूछताछ परिजनों के मुताबिक, अनुभव ने किसी तरह की परेशानी की बात नहीं बताई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों समेत हॉस्टल वार्डन एवं अन्य लोगों से पूछताछ की। कोई भी उसके रेलवे लाइन तक जाने की बात नहीं बता सका। कोतवाल शैलेंद्र सिंह के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अभी मौत की वजह साफ नहीं हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इससे मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी। हॉस्टल के रजिस्टर में की गई छेड़छाड़ छात्र का शव मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान रजिस्टर देखा। रजिस्टर में पिछले करीब एक माह से अनुभव के आने-जाने का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं था लेकिन 23 नवंबर में उसे कोचिंग के लिए जाने की बात दर्ज कर दी गई। जिस जगह से छात्र का शव बरामद हुआ, वहां से कोई काॅपी-किताब भी बरामद नहीं हुई। अनुभव परिवार का इकलौता पुत्र था। पढ़ाई के लिए परिवार के लोगों ने उसे यहां रखा था। उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow