लखनऊ में ट्रैफिक जवान पर कार चढ़ाने की कोशिश:तेज रफ्तार कार को रोका; सवार ने धक्का देकर जमीन पर गिराया, कुचल देता

लखनऊ के कृष्णा नगर में कार सवार युवक ने ट्रैफिक जवान को टक्कर मारने की कोशिश की। विरोध करने पर अभद्रता करते हुए फरार हो गए। घटना रविवार रात की है। ट्रैफिक जवान ने मंगलवार को FIR दर्ज कराई। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि यातायात लाइन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत राजेश वर्मा की तैनाती कृष्णा नगर मैट्रो स्टेशन चौराहे पर थी। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे डियूटी के दौरान गाड़ी संख्या यूपी 32 एनके 8423 से एक कार सवार तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए आया। राजेश ने उसको हाथ देकर रोका। इस दौरान आरोपी ने कार धीमी की पर रुका नहीं। कांस्टेबल ने उसे पकड़ने की कोशिश् की। इस दौरान उसने धक्का मार कर राजेश को जमीन पर गिरा दिया। जब कांस्टेबल ने विरोध किया तो कार चालक उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने लगा। कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए मौके से फरार हो गया। कांस्टेबल की शिकायत पर कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Nov 27, 2024 - 12:55
 0  9.9k
लखनऊ में ट्रैफिक जवान पर कार चढ़ाने की कोशिश:तेज रफ्तार कार को रोका; सवार ने धक्का देकर जमीन पर गिराया, कुचल देता
लखनऊ के कृष्णा नगर में कार सवार युवक ने ट्रैफिक जवान को टक्कर मारने की कोशिश की। विरोध करने पर अभद्रता करते हुए फरार हो गए। घटना रविवार रात की है। ट्रैफिक जवान ने मंगलवार को FIR दर्ज कराई। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि यातायात लाइन में कांस्टेबल पद पर कार्यरत राजेश वर्मा की तैनाती कृष्णा नगर मैट्रो स्टेशन चौराहे पर थी। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे डियूटी के दौरान गाड़ी संख्या यूपी 32 एनके 8423 से एक कार सवार तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए आया। राजेश ने उसको हाथ देकर रोका। इस दौरान आरोपी ने कार धीमी की पर रुका नहीं। कांस्टेबल ने उसे पकड़ने की कोशिश् की। इस दौरान उसने धक्का मार कर राजेश को जमीन पर गिरा दिया। जब कांस्टेबल ने विरोध किया तो कार चालक उनपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने लगा। कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए मौके से फरार हो गया। कांस्टेबल की शिकायत पर कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow