लखनऊ में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार:बीएचयू से संपूर्णानंद तक में नौकरी दिलाने का करता था दावा
लखनऊ में हजरतगंज पुलिस ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), नगर निगम और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में क्लर्क, हेड क्लर्क, और चपरासी की नौकरी दिलाने का दावा करता था। यही नहीं लोगों को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर एडवांस के साथ बकाया रमक भी वसूल लेता था। मध्यम वर्गीय परिवार के बेरोजगारों को बनाता था निशाना डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को अमिन नाम के युवक ने नौकरी के नाम पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसका कहना था कि उन्हें औऱ उनके परिचितों एक युवक ने वाराणसी के नामी संस्थानों में सी ग्रेड की नौकरी दिलाने की बात कही थी। उसने नौकरी के नाम पर पैसे लेने के बाद नियुक्ति पत्र भी दिए, लेकिन संस्थान में ज्वाइनिंग करने पहुंचने पर ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जिसके आधार पर पुलिस ने वाराणसी के गोसाइपुर निवासी राजेश यादव को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा गया। राजेश अपने साथियों के साथ मध्यम वर्गी परिवार के लोगों को निशाना बनाता था। जिससे वह सरकारी नौकरी के नाम पर पैसे आसानी से दे दें।
What's Your Reaction?