लखनऊ के नटखेड़ा रोड पर लीकेज की समस्या का समाधान:व्यापारी नेता की पहल पर मौके पर पहुंचे जलकल कर्मचारी
आलमबाग स्थित नटखेड़ा रोड के जयप्रकाश नगर में पिछले एक हफ्ते से पाइप टूटने की वजह से सड़क पर पानी भर रहा था। इस समस्या के कारण दुकानदारों और आने जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। सड़क पर जलभराव के कारण व्यापारियों का काम ठप हो जाता था। व्यापारियों की सूचना पर लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ मंत्री मनीष अरोड़ा ने जलकल विभाग से कार्रवाई की मांग की। मनीष ने जलकल विभाग के अधिकारी जई देवेंद्र बहादुर सिंह को फोन करके इस समस्या की जानकारी दी। जलकल विभाग के कर्मचारियों ने शाम के समय पानी की आपूर्ति के दौरान निरीक्षण किया और लीकेज की समस्या पाई। इसके बाद जलकल विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुए अगले दिन से खुदाई का निर्णय लिया। जलकल विभाग ने व्यापारियों को एक दिन का समय दिया। दूर हुई समस्या कर्मचारियों ने अपने वादे के मुताबिक गुरुवार को पहुंचकर खुदाई के बाद लीकेज की समस्या को दूर किया। इस मौके पर नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे। इनमें अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मोहम्मद अनीस, वीरेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?