लखनऊ में BOB के मैनेजर से 2.36 लाख की ठगी:साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर चार बार में निकाले पैसे
लखनऊ के मड़ियांव में आईआईएम रोड स्थित डेफोडिल्स शालीमार गार्डेन निवासी बैंक मैनेजर राजीव रंजन के खाते से साइबर ठोग ने 2.36 लाख रुपए निकाल लिए। उसने उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर यह ठगी की। BOB (बैंक ऑफ बड़ौदा) के मैनेजर राजीव की शिकायत पर मडियांव थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सात मिनट में चार बार में दो क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले बैंक मैनेजर राजीव रंजन ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की कई योजनाएं बताई। उसके बाद लिमिट बढ़ाने के लिए वाट्सएप पर भजे गए लिंक को भरने को कहा। उसकी बातों में आकर लिंक पर क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दी। इसके बाद उनके दो क्रेडिट कार्ड से चार बार में 236466 रुपए सात मिनट में (12.08 बजे से 12.15 बजे के बीच) निकल लिए। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?