ललितपुर में पशु चिकित्सालय के कर्मचारी की मौत:बेटे ने दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई, बोला- बिरधा में तैनात थे
ललितपुर में पशु चिकित्सालय विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सैदपुर निवासी 54 वर्षीय कड़ोरे पाल पुत्र हरदास चतुर्थ श्रेणी के पद पर ग्राम बिरधा में पशु चिकित्सालय में तैनात था। वह बिरधा में ही भानू अहिरवार के मकान में किराये से रह रहा था। शनिवार को उसकी हालत बिगड़ी तो भानू ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर उपचार के लिए बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बिरधा में तैनात थे कड़ोरे पाल के बेटे लखन ने बताया कि उसके पिता ग्राम बिरधा में ही रहते थे और वहीं ड्यूटी करते थे। शनिवार को दोपहर में उसके पास मकान मालिक का फोन आया कि उसके पिता की तबियत खराब है। वह पिता को अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका है।
What's Your Reaction?