लाइन शिफ्टिंग के दौरान 2 संविदा लाइनमैन झुलसे:सोनभद्र से वाराणसी रेफर, बिना शट डाउन लिए कर रहे थे काम

सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित खडिया विद्युत उपकेंद्र की 33 केवीए लाइन पर शिफ्टिंग के दौरान शुक्रवार देर शाम दो संविदा लाइनमैन झुलस गए। तत्काल ही दोनों अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शक्ति नगर थाना क्षेत्र मे स्थित एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने शुक्रवार देर शाम जिराफ (बिजली संबंधित कार्य के लिए हाइड्रोलिक मशीन) के माध्यम से कार्य कराया जा रहा था। नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने किया रेफर आरोप है कि कर्मियों को समुचित सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान संविदा लाइनमैनों को करंट लगा, जिससे वह झुलस गए और जिराफ मशीन के बकेट से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से खलबली मच गई। दोनों घायल लाइनमैनों को एनसीएल बीना के अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। कोटा सब स्टेशन में हैं कार्यरत कोटा सब स्टेशन में कार्यरत संविदा लाइन मैन सत्येंद्र (32) एवं सुनील कुशवाहा (34) 33 केवीए हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान न जाने कैसे तार में अचानक करंट प्रभावित हो गया। दोनों करंट से जलते हुए जिराफ से नीचे गिर गए। आरोप है की जेई की अनुपस्थिति में बिना शट डाउन लिए हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग कार्य कराया जा रहा था।

Nov 22, 2024 - 23:50
 0  17.2k
लाइन शिफ्टिंग के दौरान 2 संविदा लाइनमैन झुलसे:सोनभद्र से वाराणसी रेफर, बिना शट डाउन लिए कर रहे थे काम
सोनभद्र के शक्तिनगर स्थित खडिया विद्युत उपकेंद्र की 33 केवीए लाइन पर शिफ्टिंग के दौरान शुक्रवार देर शाम दो संविदा लाइनमैन झुलस गए। तत्काल ही दोनों अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शक्ति नगर थाना क्षेत्र मे स्थित एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने शुक्रवार देर शाम जिराफ (बिजली संबंधित कार्य के लिए हाइड्रोलिक मशीन) के माध्यम से कार्य कराया जा रहा था। नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने किया रेफर आरोप है कि कर्मियों को समुचित सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान संविदा लाइनमैनों को करंट लगा, जिससे वह झुलस गए और जिराफ मशीन के बकेट से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से खलबली मच गई। दोनों घायल लाइनमैनों को एनसीएल बीना के अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। कोटा सब स्टेशन में हैं कार्यरत कोटा सब स्टेशन में कार्यरत संविदा लाइन मैन सत्येंद्र (32) एवं सुनील कुशवाहा (34) 33 केवीए हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान न जाने कैसे तार में अचानक करंट प्रभावित हो गया। दोनों करंट से जलते हुए जिराफ से नीचे गिर गए। आरोप है की जेई की अनुपस्थिति में बिना शट डाउन लिए हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग कार्य कराया जा रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow