वाराणसी परिक्षेत्र से महाकुंभ में जायेगी 320 बस:बस स्टाफ की कराई जाएगी काउंसिलिंग,एक रंग में नजर आएगी रोडवेज बस
काशी से तीर्थराज प्रयाग जाने वाली महाकुम्भ-2025 के लिए बसें एक रंग में दिखाई देंगी। इससे यात्री दूर से ही देख कर महाकुंभ की बेसों को पहचान सकेंगे। वहीं वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो से कुल 320 बसें महाकुंभ मेले के लिए आवंटित की गई हैं। प्रयागराज में जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में आस्था का सैलाब आने की संभावना है। इसे देखते हुए श्रद्धालुओ को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराने के लिए योगी सरकार तैयारियों में जुटी है। बस स्टाफ की कराई जाएगी काउंसिलिंग प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन की बसे दूर से ही पहचान में आ सकेंगी। इसके लिए बसों को एक रंग में रखने का प्रस्ताव है। इसके लिए नारंगी रंग प्राथमिकता में है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि सभी बसों पर महाकुंभ का लोगो भी लगाया जाएगा। 24 घंटे सक्रिय रहेगी बस वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो से लगभग 320 बसों का संचालन प्रस्तावित है। वहीं बस स्टाफ की काउंसिलिंग की जाएगी, जिससे वे यात्रियों का हर तरह से सहयोग कर सकें। यात्रियों की सुविधा के लिए बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क 24 घंटे सक्रिय रहेगा। बसों में फर्स्ट एड की सुविधा दुरुस्त रखने की भी हिदायत है। बसों के चालक और परिचालक अपने यूनिफॉर्म में होंगे और यात्रियों की सुविधा के लिए जगह -जगह चेकिंग दस्ता भी वर्दी में सक्रिय रहेगा।
What's Your Reaction?