वेंटिलेटर के बिना मरीज के मौत प्रकरण की जांच पूरी:डिप्टी सीएम के निर्देश पर हुई थी जांच, KGMU के लारी का मामला
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में वेंटिलेटर न मिलने के कारण मरीज की मौत होने के प्रकरण की जांच पूरी हो गई है।रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भेज दी गई है। ये था पूरा मामला दुबग्गा के छंदोईया निवासी अबरार अहमद को 24 नवंबर की रात में लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था। परिवारीजनों का आरोप है कि बुजुर्ग मरीज डॉक्टरों से हाथ जोड़कर इलाज की मिन्नते कर रहे थे। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर की जरूरत बताते हुए मरीज को दूसरे संस्थानों में रेफर कर दिया था। इससे पहले मरीज की सांसें थम गई थी। मरीज की मौत के बाद परिवारीजनों ने हंगामा किया था। शिकायत की थी। मामले का संज्ञान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिया था। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर KGMU प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने परिवारीजनों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। उसके बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए। KGMU प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कमेटी ने जांच पूरी कर ली है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
What's Your Reaction?