संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पथराव-बवाल:1000 की भीड़ पहुंची, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया; सुबह 6 बजे पहुंची थी टीम
संभल जामा मस्जिद का 5 दिन में दूसरी बार सर्वे करने प्रशासन की टीम पहुंची। सुबह 6 :50 बजे हिंदू पक्ष के अधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता के साथ डीएम-एसपी, एसडीएम मस्जिद के अंदर गए। सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही पीएसी-आरआरएफ की टीमें तैनात हैं। टीम को सुबह पहुंचते देखकर मुस्लिम समुदाय के लो आक्रोशित हो गए। सर्वे का विरोध करने लगे। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। गौरतलब है कि 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की कोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर होने की याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे करवाकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। प्रशासन को 26 को रिपोर्ट पेश करनी है। 29 तारीख को इस पर सुनवाई होगी। 19 तारीख को आदेश के चार घंटे में बाद प्रशासन ने सर्वे कर लिया था। हिंदू पक्ष का कहना था कि बाबर के शासनकाल में 1529 में इसे मस्जिद का रूप दिया गया। रविवार सुबह 06:50 बजे हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, शासकीय अधिवक्ता प्रिंस शर्मा पहुंचे, उसके बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण बिश्नोई, एसडीएम वंदना मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी, यातायात सीओ डॉ. गणेश गुप्ता, तहसीलदार संभल रवि सोनकर आदि अधिकारी भी पहुंच गए। देखिए तस्वीरें... पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
What's Your Reaction?