संभल में हिंसा के बाद संतकबीरनगर पुलिस अलर्ट:सीओ ने पुलिसकर्मियों के साथ किया गश्त, लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई। जिसमें चार लोगों की जान चली गई। वहीं एसपी सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में रूटीन के तौर सभी चाक चौराहों पुलिस अलर्ट मोड में है। संतकबीरनगर सदर सीओ अजीत चौहान ने कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह के साथ खलीलाबाद शहर में पैदल गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सर्किलों व थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कस्बे, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सर्राफा बाजार आदि जगह पर पुलिस बल ने पैदल मार्च किया है। आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से चेकिंग कराई गई। संभल में बवाल के बाद जिले के मिश्रित आबादी व संवेदनशील इलाके में पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। वैसे तो संतकबीर नगर जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। हालांकि रूटीन कार्यप्रणाली के अनुसार संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग एवं पैदल गश्त किया जाता है।
What's Your Reaction?