संभल में 40 टन गेहूं का नकली बीज बरामद:दिल्ली से आई टीम ने प्रशासन के साथ की छापेमारी, गोदाम को किया सील

संभल में नामचीन कंपनी से मिलता-जुलता गेहूं का नकली बीज बरामद किया गया है। डीएम-एसपी से मामले की शिकायत की गई थी और एसडीएम को के नेतृत्व में दिल्ली से आई कंपनी टीम ने कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की। एसडीएम ने बताया- करीब 40 टन माल बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर रोड एक खाद्य गोदाम का है। रविवार की शाम 5:30 बजे के लगभग एसडीएम वंदना मिश्रा एवं सीओ अनुज चौधरी पुलिस बल के साथ दिल्ली से आई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोदाम पर छापेमारी करते हुए कुल 2600 कट्टे बरामद कर लिए। नामचीन कंपनी से मिलते-जुलते कुल 2600 कट्टे बरामद हुए। प्रशासन की टीम ने गोदाम सील कर दिया। दूसरी ओर कोतवाली बहजोई क्षेत्र के मुख्य बाजार में खाद्य की तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। वहां पुलिस प्रशासन की टीम ने गेहूं के नकली बीच के कट्टों को बरामद किया है। पुलिस और प्रशासन एवं नामचीन कंपनी की टीम की संयुक्त कार्रवाई से गलत काम करने वाले खाद्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फुल ट्रक लोड माल ​​​​​​​बरामद अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह हमारी कंपनी से मिलता-जुलता नकली माल है। इसमें बाजार से गेहूं खरीदकर बेचा जा रहा है। हमें शिकायत मिली थी कि जिला संभल में राजू सिंघल इस कार्य में लगे हुए हैं। इनके गोदाम पर हमने फुल ट्रक लोड माल पाया है। हमें जैसे ही इसकी सूचना मिली हमने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। उनके सहयोग से आज के रेड हुई है। किसानों को नकली बीच की सप्लाई रोकी जा सके। हमारे साथ इस रेड में एसडीएम, सीओ व एसएचओ हैं। जितने भी यहां नकली बीज देखे जा रहे हैं। उसमें मैन्युफैक्चर का नाम पूरा नहीं है। संभल व बहजोई में काफी मात्रा में नकली माल हमने बरामद किया है। किसानों के दुख-दर्द को समझते हुए कि किसानों को नकली बीज की सप्लाई रोक सके। उसके लिए छुट्टी वाले दिन भी जिलाधिकारी महोदय का हमें सहयोग मिला। 40 टन नकली बीज बरामद एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया- शिकायत मिली थी कि नकली और लोकल बीज किसी ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा है। जिससे किसानों का अहित हो रहा है। 40 टन नकली बीज बरामद हुआ है। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Nov 10, 2024 - 21:25
 0  501.8k
संभल में 40 टन गेहूं का नकली बीज बरामद:दिल्ली से आई टीम ने प्रशासन के साथ की छापेमारी, गोदाम को किया सील
संभल में नामचीन कंपनी से मिलता-जुलता गेहूं का नकली बीज बरामद किया गया है। डीएम-एसपी से मामले की शिकायत की गई थी और एसडीएम को के नेतृत्व में दिल्ली से आई कंपनी टीम ने कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की। एसडीएम ने बताया- करीब 40 टन माल बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर रोड एक खाद्य गोदाम का है। रविवार की शाम 5:30 बजे के लगभग एसडीएम वंदना मिश्रा एवं सीओ अनुज चौधरी पुलिस बल के साथ दिल्ली से आई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोदाम पर छापेमारी करते हुए कुल 2600 कट्टे बरामद कर लिए। नामचीन कंपनी से मिलते-जुलते कुल 2600 कट्टे बरामद हुए। प्रशासन की टीम ने गोदाम सील कर दिया। दूसरी ओर कोतवाली बहजोई क्षेत्र के मुख्य बाजार में खाद्य की तीन दुकानों पर छापेमारी की गई। वहां पुलिस प्रशासन की टीम ने गेहूं के नकली बीच के कट्टों को बरामद किया है। पुलिस और प्रशासन एवं नामचीन कंपनी की टीम की संयुक्त कार्रवाई से गलत काम करने वाले खाद्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फुल ट्रक लोड माल ​​​​​​​बरामद अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह हमारी कंपनी से मिलता-जुलता नकली माल है। इसमें बाजार से गेहूं खरीदकर बेचा जा रहा है। हमें शिकायत मिली थी कि जिला संभल में राजू सिंघल इस कार्य में लगे हुए हैं। इनके गोदाम पर हमने फुल ट्रक लोड माल पाया है। हमें जैसे ही इसकी सूचना मिली हमने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। उनके सहयोग से आज के रेड हुई है। किसानों को नकली बीच की सप्लाई रोकी जा सके। हमारे साथ इस रेड में एसडीएम, सीओ व एसएचओ हैं। जितने भी यहां नकली बीज देखे जा रहे हैं। उसमें मैन्युफैक्चर का नाम पूरा नहीं है। संभल व बहजोई में काफी मात्रा में नकली माल हमने बरामद किया है। किसानों के दुख-दर्द को समझते हुए कि किसानों को नकली बीज की सप्लाई रोक सके। उसके लिए छुट्टी वाले दिन भी जिलाधिकारी महोदय का हमें सहयोग मिला। 40 टन नकली बीज बरामद एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया- शिकायत मिली थी कि नकली और लोकल बीज किसी ब्रांड के नाम पर बेचा जा रहा है। जिससे किसानों का अहित हो रहा है। 40 टन नकली बीज बरामद हुआ है। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow