संविदा कर्मियों को वर्दी देने की मांग:मुजफ्फरनगर में ईओ से मिले कर्मी, नगद भुगतान करने की मांग
नगरपालिका स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों की समस्या निराकरण के लिए वाल्मीकि समाज के नेता सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारियों के साथ ईओ से मिले। समस्या निस्तारण की मांग करते हुए उन्होंने नियमित कर्मियों की भांति संविदा सफाई कर्मचारियों के लिए भी वर्दी मद में नगद भुगतान की मांग की। मंगलवार को सफाई कर्मचारी संघ पूर्व अध्यक्ष राजेश ऊटवाल और पूर्व महामंत्री मदनलाल के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोग टाउन हाल पहुंचकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से मिले। उन्होंने संविदा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। संविदा सफाई कर्मचारियों को भी नियमित कर्मियों की भांति ही वर्दी मद में तय धनराशि का नगद भुगतान किए जाने की मांग की गई। तर्क दिया कि नियमित सफाई कर्मियों को प्रति वर्ष ठंडी और एक वर्ष के अंतराल पर गरम वर्दी दिए जाने का प्रावधान है। उनको इसका लाभ भी दिया जा रहा है, लेकिन संविदा सफाई कर्मचारियों को यह सुविधा प्रदान नहीं की जा रही। 2021 में जारी किया था आदेश दावा किया कि शासन ने साल 2021 में संविदा कर्मियों को भी वर्दी मद का लाभ दिये जाने का आदेश जारी किया था। अधिशासी अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने कहा कि नियम अनुसार मांगों पर विचार किया जाएगा। राजकुमार, राजेश कुमार, दीपक, अशोक कुमार, सूरज कुमार आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?