नवीन मार्केट में तैयार हो रही भगवान की डिजाइनिंग ड्रेस:क्रिस्टल-स्टोन वर्क के डिजाइनर वस्त्रों में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां तैयार, फ्लावर स्टोन बंदनवार से सजाएं भगवान का दरबार
अब तक आपने सेलिब्रिटी के ड्रेस डिजाइनरों के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन कानपुर के नवीन मार्केट में एक ऐसा डिजाइनर है, जो भगवान की तरह-तरह की ड्रेसों की डिजाइन करता है। इसके साथ ही उनके आभूषणों, आसन, पालकी भी तैयार की जाती है। आपको डिजाइन व आभूषण सेलेक्ट कर बस ऑर्डर देना है, इसके बाद भगवान का एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलता है। दीपावली त्योहार में लोग भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के लिए अलग-अलग तरह के डिजाइनर कपड़ों के साथ ही उनके आभूषण तैयार करा रहे है। नवीन मार्केट स्थित गोपाल गुड़ियावाला नाम से मशहूर 58 साल पुरानी दुकान है। दुकान संचालक यश अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां पहले गुड़ियों को सजाने का काम होता था। इसके बाद भगवान की प्रतिमाओं की साज सज्जा का काम शुरू हुआ। यश के मुताबिक दीपावली, जन्माष्टमी समेत अन्य आयोजनों पर भगवान की मूर्तियों के डिजाइन कपड़े तैयार किए जाते है। उन्होंने बताया कि मूर्तियों को कोलकाता, राजस्थानी डिजाइनर वस्त्रों के साथ ही कुंदन, जरी, रेशम, मारवाड़ी चुनरी, नगों से जड़े वस्त्र दुकान में ही तैयार किए जाते है, जो औसतन 250 रुपये से लेकर 700 रूपये तक उपलब्ध है। नग जड़ित माला व तुलसी के मोती का मुकुट की खूब डिमांड इसके साथ ही जरी, स्टोन, तुलसी के मोती, डबका के मुकुट के अलावा आभूषण में कुंडल, कड़े, कमरपेटी, पाजेप भी शॉप के कुशल कारीगरों से तैयार कराए जाते है। उन्होंने बताया कि रिबन, मोत, स्टोन, कुंदन व नग जड़ित मालाओं से भी भगवान का श्रंगार किया जाता है। शॉप संचालक के मुताबिक भगवान की मूर्तियों को तैयार करने के लिए क्रिस्टल व स्टोन वर्क के साथ ही लोट्स-स्टोन वर्क के डिजाइन वस्त्रों की खूब डिमांड की जा रही है। शॉप में गणेश लक्ष्मी की सजी प्रतिमाएं तैयार मिलती है, साथ ही बाहर से लाई जाने वाली प्रतिमा को भी वह तैयार कराते है, जिनमें करीब दो से ढाई घंटे का समय लगता है। बंदनवार की होती है मैन्युफैक्चरिंग दीपावली त्योहार पर लोग घरों से भगवान को लाकर उनके लिए शॉप में डिजाइनर कपड़े तैयार कराते है। साथ ही भगवान का दरबार सजाने के लिए फ्लावर स्टोन, गोटापत्ती, जरदोजी, फैंसी वर्क के डिजानर बंदनवार की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है।
What's Your Reaction?