सहारनपुर में चोरों ने जनसेवा केंद्र पर की चोरी:चोर ने बैटरे, इनवर्टर और 96 हजार की नगदी गायब, सीसीटीवी में कैद हुए घटना
सहारनपुर में सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं। देर रात को चोरों ने जन सेवा केंद्र का शटर फाड़ कर करीब ढाई लाख रुपए की चोरी कर ली। जन सेवा केंद्र से कर इनवर्टर, बैटरी और 96 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए हैं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला थाना गंगोह क्षेत्र का है। थाना गंगोह क्षेत्र के शेरमऊ में शिव सिंह एक जन सेवा केंद्र चलाते हैं। देर रात को जन सेवा केंद्र पर चोरों ने धावा बोल दिया। जन सेवा केंद्र का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसा। दुकान में लगे इनवर्टर, बैटरी समेत गल्ले में रखे 96 हजार लेकर गायब हो गया। सुबह ही आसपास के दुकानदारों ने जन सेवा केंद्र के मालिक शिव सिंह को फोन पर सूचना दी। दुकान वाली शिव सिंह अपनी दुकान पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं जन सेवा केंद्र के मालिक शिव सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान से एक इनवर्टर बैटरी और गल्ले में रखे 96 हजार रुपए गायब है। पीड़ित ने बताया कि वह देर रात को गल्ले में ही पैसे रखकर छोड़ गया था। वहीं थाना गंगोह पुलिस ने भी घटनास्थल से साक्ष्य मिले। पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हुई है पुलिस ने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है।
What's Your Reaction?