सुल्तनापुर में मामूली कहासुनी में मारपीट:भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई को पीटा, होटल में चाय पीते समय भिड़े

सुल्तानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई को अराजकतत्वों ने पीट दिया है। घटना मामूली कहासुनी के दौरान हुई है। दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं, जहां दोनों पक्ष से तहरीर दी जा रही है। पूरा मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास का है। दोस्तपुर के सहिनवा निवासी शोभनाथ यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि सोमवार को मेरा चचेरा भाई कुलदीप यादव बारात से लौटकर साथी को छोड़ने खालिसपुर दुर्गा गया हुआ था। यहां सिक्स लेन के पास चाय की दुकान पर वो और उसके साथी चाय पीने लगे। तभी दो सगे भाई असजद, जुनेद और फैजुल हक, कौनैन, मोईद आ गए। इन लोगों ने मेरे भाई को लात घूंसो और लाठी-डंडे से बर्बरता पूर्वक पीटा। स्थानीय लोगों ने हमारे भाई को बचाया है। भाजपा नेता का आरोप है कि अराजकतत्व गाड़ी में असलहे रखे हुए थे। तहरीर के आधार पर दर्ज किया जा रहा केस वही स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों पक्ष में घटनास्थल पर मामूली कहासुनी हुई थी। जिस पर भाजपा नेता के चचेरे भाई ने धमकी दी तो दूसरे पक्ष के युवक गांव गए । आधा दर्जन युवकों को लेकर आया इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों पक्ष से मारपीट हुई है। इस मामले में सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मामूली कहासुनी में मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष से तहरीर मिली है जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Nov 25, 2024 - 13:55
 0  7.7k
सुल्तनापुर में मामूली कहासुनी में मारपीट:भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई को पीटा, होटल में चाय पीते समय भिड़े
सुल्तानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई को अराजकतत्वों ने पीट दिया है। घटना मामूली कहासुनी के दौरान हुई है। दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं, जहां दोनों पक्ष से तहरीर दी जा रही है। पूरा मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास का है। दोस्तपुर के सहिनवा निवासी शोभनाथ यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि सोमवार को मेरा चचेरा भाई कुलदीप यादव बारात से लौटकर साथी को छोड़ने खालिसपुर दुर्गा गया हुआ था। यहां सिक्स लेन के पास चाय की दुकान पर वो और उसके साथी चाय पीने लगे। तभी दो सगे भाई असजद, जुनेद और फैजुल हक, कौनैन, मोईद आ गए। इन लोगों ने मेरे भाई को लात घूंसो और लाठी-डंडे से बर्बरता पूर्वक पीटा। स्थानीय लोगों ने हमारे भाई को बचाया है। भाजपा नेता का आरोप है कि अराजकतत्व गाड़ी में असलहे रखे हुए थे। तहरीर के आधार पर दर्ज किया जा रहा केस वही स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों पक्ष में घटनास्थल पर मामूली कहासुनी हुई थी। जिस पर भाजपा नेता के चचेरे भाई ने धमकी दी तो दूसरे पक्ष के युवक गांव गए । आधा दर्जन युवकों को लेकर आया इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों पक्ष से मारपीट हुई है। इस मामले में सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मामूली कहासुनी में मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष से तहरीर मिली है जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow