सुल्तानपुर में एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा युवक:बोला- छेड़छाड़ किसी और ने की, पुलिस ने हमें बना दिया आरोपी, हाईकोर्ट से मिली जमानत
सुल्तानपुर में एक युवक ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि एक युवती के साथ छेड़छाड़ जिस लड़के ने की उसे न पकड़कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। जिसके बाद उसे हाईकोर्ट से बेल मिली है। एसपी ने जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ये मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। नानी के घर रह रही एक युवती 10 अक्टूबर को गांव के ही एक स्कूल से अपने नानी के घर के बच्चों को लाने के लिए गई थी। आरोप है कि नहर किनारे खड़े होकर वो बच्चों के आने का इंतजार कर रही थी। तभी बाइक सवार एक युवक आया और अचानक उसे जबरन पकड़ लिया। खींचकर अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती करने लगा। जिसका युवती ने विरोध भी किया। घटनास्थल के बगल पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई। पीड़िता की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर देकर नामजद मुकदमा लिखवाया। मुकदमा लिखा जाने के बाद नामजद आरोपी विपिन पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद विपिन पाल डीएम व एसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने आप को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। आरोपी बनाए गए विपिन पाल का कहना है कि पीड़िता उसे न जानती है न पहचानती है और न ही उसके द्वारा पीड़िता के साथ कोई गलत हरकत की गई। न कोई छेड़छाड़ की गयी। निष्पक्ष जांच की मांग घटना से उसका कोई वास्ता व सरोकार नहीं है। पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की घटना का सीसीटीवी रिकार्डिंग वीडियो है, जिसमें उसने कहा वह कहीं भी मौजूद नहीं है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कोई और है। केस में आरोपी बनाए गए युवक ने निष्पक्ष जांच कराकर केस से नाम निकलवाने और निष्पक्ष जांच की अपील की है।
What's Your Reaction?