होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:महिला मित्र के साथ गया था होटल; रिसेप्शन पर आकर बोली महिला मित्र मेरे साथ जो आए थे वो गिर गए हैं

कानपुर के हरबंशमोहाल क्षेत्र के एमएस पैलेस होटल में एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ गया। उसकी वहां पर हालत बिगड़ी और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। उसके साथ होटल गई महिला मित्र भूमिगत हो गई। मृतक के परिवार वालों से पुलिस ने सम्पर्क किया है। वहीं महिला का जो आधार कार्ड मिला उसके जरिए महिला से सम्पर्क नहीं हो पाया। एसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। काकादेव के गीता नगर निवासी कमलेंद्र त्रिपाठी (47) बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अपनी महिला मित्र मंधना निवासी श​शि सोनकर के साथ हरबंश मोहाल स्थित एमएस पैलेस होटल (एक्सप्रेस रोड और घंटाघर के बीच में) पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपनी आईडी देकर कमरा नंबर 8 बुक किया। रिसेप्शन पर आई और बोली मेरे साथ जो आए थे वो गिर पड़े हैं एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि होटल में पूछताछ के दौरान पता चला कि कमलेन्द्र की महिला मित्र सुबह 11 बजे रिसेप्शन पर आई। उसने कहा कि मेरे साथ जो आए थे वो गिर गए हैं देख लीजिए। इसपर होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा तो वहां कमलेन्द्र गिरे पड़े थे। वो लोग नीचे आए। तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। अस्पताल से मेमो बना तब पुलिस को मिली सूचना इंस्पेक्टर हरबंशमोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि होटल वालों ने पुलिस को सूचना देने से पहले कमलेन्द्र को उर्सला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जब मृत घोषित किया गया। तब भी किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी। जब शव मॉर्च्यूरी में दाखिल किया गया। उसके बाद मेमो बनाकर थाने पहुंचा। तब जाकर पुलिस को जानकारी हो सकी। तब फोरेंसिक टीम, हरबंशमोहाल थाना पुलिस और एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम को मिली शराब की बोतल फोरेंसिक टीम ने कमरा नम्बर 8 में जांच पड़ताल की तो वहां पर एक शराब की बोतल मिली जो आधी से ज्यादा खाली थी। टीम ने जांच के लिए उसकी सैम्पलिंग कर ली है। इसके अलावा कमले में चादर आदि का भी सैम्पल लिया गया है। 22 साल पहले पत्नी ने छोड़ा, अब बोली मैं नहीं जानती कुछ कमलेन्द्र की पत्नी से पुलिस ने बात की। तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि 22 साल पहले हम अलग हो गए थे। उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने बच्चों को ही पूछताछ के लिए बुला लिया है। जिसपर उन्होंने सुबह आने की बात कही है। इधर इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। इसके बाद पुलिस ने शशि सोनकर का आधार कार्ड के अनुसार पते पर मंधना पहुंचे मगर वहां भी महिला नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। होटल से मिली शराब की बोतल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को होटल के कमरा संख्या 8 में तलाशी के दौरान शराब की आधी बोतल मिली है। इसके अलावा सिगरेट के कुछ टुकड़े और खाली गिलास भी मिले हैं। जिसे टीम ने साक्ष्य के तौर पर अपने पास रख लिया है। इस मामले में एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने कहा कि महिला जो आई थी उसका पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिवार को बुलाया गया है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। होटलों को जारी करेंगे नोटिस एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने कहा कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले सभी होटलों को नोटिस जारी किया जाएगा कि वो आईडी सही से देखकर तभी कमरा दे। इसके अलावा कोई घटना होने की दशा में पहले पुलिस को सूचित करें।

Nov 27, 2024 - 22:30
 0  9.6k
होटल में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:महिला मित्र के साथ गया था होटल; रिसेप्शन पर आकर बोली महिला मित्र मेरे साथ जो आए थे वो गिर गए हैं
कानपुर के हरबंशमोहाल क्षेत्र के एमएस पैलेस होटल में एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ गया। उसकी वहां पर हालत बिगड़ी और संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। उसके साथ होटल गई महिला मित्र भूमिगत हो गई। मृतक के परिवार वालों से पुलिस ने सम्पर्क किया है। वहीं महिला का जो आधार कार्ड मिला उसके जरिए महिला से सम्पर्क नहीं हो पाया। एसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। काकादेव के गीता नगर निवासी कमलेंद्र त्रिपाठी (47) बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अपनी महिला मित्र मंधना निवासी श​शि सोनकर के साथ हरबंश मोहाल स्थित एमएस पैलेस होटल (एक्सप्रेस रोड और घंटाघर के बीच में) पहुंचे थे। जहां दोनों ने अपनी आईडी देकर कमरा नंबर 8 बुक किया। रिसेप्शन पर आई और बोली मेरे साथ जो आए थे वो गिर पड़े हैं एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया कि होटल में पूछताछ के दौरान पता चला कि कमलेन्द्र की महिला मित्र सुबह 11 बजे रिसेप्शन पर आई। उसने कहा कि मेरे साथ जो आए थे वो गिर गए हैं देख लीजिए। इसपर होटल स्टाफ कमरे में पहुंचा तो वहां कमलेन्द्र गिरे पड़े थे। वो लोग नीचे आए। तब तक महिला वहां से जा चुकी थी। अस्पताल से मेमो बना तब पुलिस को मिली सूचना इंस्पेक्टर हरबंशमोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि होटल वालों ने पुलिस को सूचना देने से पहले कमलेन्द्र को उर्सला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जब मृत घोषित किया गया। तब भी किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी। जब शव मॉर्च्यूरी में दाखिल किया गया। उसके बाद मेमो बनाकर थाने पहुंचा। तब जाकर पुलिस को जानकारी हो सकी। तब फोरेंसिक टीम, हरबंशमोहाल थाना पुलिस और एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम को मिली शराब की बोतल फोरेंसिक टीम ने कमरा नम्बर 8 में जांच पड़ताल की तो वहां पर एक शराब की बोतल मिली जो आधी से ज्यादा खाली थी। टीम ने जांच के लिए उसकी सैम्पलिंग कर ली है। इसके अलावा कमले में चादर आदि का भी सैम्पल लिया गया है। 22 साल पहले पत्नी ने छोड़ा, अब बोली मैं नहीं जानती कुछ कमलेन्द्र की पत्नी से पुलिस ने बात की। तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि 22 साल पहले हम अलग हो गए थे। उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने बच्चों को ही पूछताछ के लिए बुला लिया है। जिसपर उन्होंने सुबह आने की बात कही है। इधर इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। इसके बाद पुलिस ने शशि सोनकर का आधार कार्ड के अनुसार पते पर मंधना पहुंचे मगर वहां भी महिला नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। होटल से मिली शराब की बोतल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को होटल के कमरा संख्या 8 में तलाशी के दौरान शराब की आधी बोतल मिली है। इसके अलावा सिगरेट के कुछ टुकड़े और खाली गिलास भी मिले हैं। जिसे टीम ने साक्ष्य के तौर पर अपने पास रख लिया है। इस मामले में एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने कहा कि महिला जो आई थी उसका पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिवार को बुलाया गया है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। होटलों को जारी करेंगे नोटिस एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने कहा कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले सभी होटलों को नोटिस जारी किया जाएगा कि वो आईडी सही से देखकर तभी कमरा दे। इसके अलावा कोई घटना होने की दशा में पहले पुलिस को सूचित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow