1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड:कानपुर में लेनदेन के मामले में रिश्वत मांगने वाला अतिरिक्त इंस्पेक्टर सस्पेंड; अधिकारी बोले होगी जांच
कल्याणपुर थाने में लेन देन के आरोपी से रिश्वत मांगने और केस में हल्की धारा करने के मामले की पर्ते खुलने के साथ ही मंगलवार को एडीशल सीपी कानून व्यवस्था ने कल्याणपुर थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को निलम्बित कर दिया है। अधिकारी के मुताबिक मामले में विभागीय जांच कराई जाएगी। दोष सिद्ध होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीती 9 नवम्बर को लेनदेन के आरोपी दीनबंधु को पुलिस ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पूर्व पुलिस उसके बेटे आदित्य पर कार्रवाई कर चुकी थी। जब 9 नवम्बर को दीनबंधु को बुलाया गया तो उसकी पत्नी अनामिका ने रात में ही आरोप लगाया कि दरोगा धाराएं कम करने के नाम पर 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। ऑडियो आया था सामने इधर 10 नवम्बर को इंस्पेक्टर और दीनबंधु के छोटे बेटे की बातचीत का एक ऑडियो सामने आ गया। इसमें भी अतिरिक्त इंस्पेक्टर और उसके छोटे बेटे बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बातचीत सार्वजनिक हो गई। जब मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसीपी कल्याणपुर से मामले में जांच कराई गई। उनकी रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजीव कुमार को निलम्बित कर दिया गया। एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने कहा- घटना को संज्ञान में लेते हुए अतिरिक्त इंस्पेक्टर को निलम्बित किया गया है। मामले में विभागीय जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?