36 वर्षीय मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका:अक्षर नॉन-स्ट्राइक एंड पर रनआउट, कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया; मोमेंट्स

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। केबेरा में रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में कई मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें डेविड मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लिया, तिलक वर्मा का 103 मीटर का सिक्स शामिल रहा, जो स्टेडियम के बाहर चला गया। ​​​​​​IND Vs SA दूसरे टी-20 के टॉप-9 मोमेंट्स 1. मार्को यानसन का विकेट मेडन ​​​​​​ओवर भारतीय पारी के पहले ओवर में यानसन ने संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया। यहां ओवर की तीसरी बॉल पर संजू लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद पिच पर गिरने के बाद अंदर स्विंग हुई और उछाल के साथ स्टंप को हिट कर गई। संजू शून्य पर आउट हुए। 2. DRS से बचे अभिषेक, उसी ओवर में आउट पहले दो ओवर में साउथ अफ्रीका ने भारत के दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया। दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा रिव्यू लेने के कारण बच गए। ओवर की चौथी बॉल जेराल्ड कूट्जी ने लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। अभिषेक पुल करने गए, लेकिन बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई। साउथ अफ्रीका ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया। अभिषेक ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट से नहीं लगी थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। हालांकि, अभिषेक इस ओवर की 5वीं बॉल पर ही शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के हाथों कैच हो गए। 3. तिलक वर्मा ने ग्राउंड के बाहर बॉल मारी भारतीय पारी के 5वें ओवर में तिलक वर्मा ने मैच का पहला सिक्स लगाया। उन्होंने जेराल्ड कूट्जी ने फुल लेंथ बॉल पर हवाई शॉट खेला। जो स्क्वायर लेग बॉउंड्री की ओर मैदान के बाहर चली गई। इसके बाद अंपायर को दूसरी बॉल मंगनी पड़ी। 4. डेविड मिलर का एक हाथ से कैच भारत ने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर तिलक वर्मा 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। ऐडन मार्करम ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। तिलक ने आगे निकलकर कवर्स की ओर शॉट खेला। यहां सर्कल के अंदर खड़े 36 वर्षीय डेविड मिलर ने हवा में जंप कर एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। 5. नॉन-स्ट्राइक एंड पर अक्षर रनआउट अक्षर पटेल 12वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने सामने की ओर शॉट खेला, बॉलर पीटर ने गेंद को हाथ लगा दिया और बॉल स्टंप्स से जा लगी। स्टंप्स से बॉल लगने के दौरान अक्षर क्रीज से बाहर थे। इसलिए उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, अक्षर ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए। 6. रिंकू के विकेट पर पीटर का स्लीपिंग सेलिब्रेशन एन पीटर ने रिंकू सिंह को भारतीय पारी के 16वें ओवर में आउट किया। यहां रिंकू ने फुल लेंथ बॉल को स्लॉग स्वीप करना चाहा। बॉल उनके बैट के ऊपरी भाग पर लगी और जेराल्ड कूट्जी ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच लिया। इसके बाद पीटर ने स्लीपिंग सेलिब्रेशन किया। रिंकू 9 रन बनाकर आउट हुए। 7. ऐडन मार्करम की उंगली पर बॉल लगी साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम पारी के आखिरी ओवर में चोटिल हो गए। इस ओवर की दूसरी बॉल पर उन्हें दाहिने हाथ की उंगली पर चोट लगी। लो-फुल टॉस बॉल को हार्दिक ने तेजी से मिड-ऑफ की तरफ मारा, कैच लेने की कोशिश में मार्करम ने आगे की ओर डाइव लगाई। यहां बॉल उनकी उंगली पर लगी। इसके बाद टीम फिजियो ने आकर उनकी जांच की। इसी ओवर की चौथी बॉल पर जेराल्ड कूट्जी ने थर्ड मैन पर हार्दिक का कैच छोड़ दिया। यहां हार्दिक ने अपर-कट शॉट खेला था, लेकिन कूट्जी सूर्य की रोशनी की वजह से बॉल को देख नहीं पाए। 8. ऐडन मार्करम के हेलमेट पर बॉल लगी साउथ अफ्रीकी पारी के पांचवें ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल मार्करम के हेलमेट पर जा लगी। यहां शॉर्ट लेंथ की बॉल को प्रोटियाज कैप्टन ने आगे बढ़कर खेलना चाहा। बॉल तेजी से अंदर के तरफ आई और हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद फिजियो कन्कशन जांच के लिया मैदान पर आए। कुछ देर जांच के बाद मार्करम फिर बैटिंग करने लगे। 9. कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया अफ्रीकी बॉलर जेराल्ड कूट्जी ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 103 मीटर का सिक्स लगाया। उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी फुल लेंथ बाल पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। बॉल स्टेडियम की छत से टकराई। कूट्जी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। --------------------------------------------------------- IND-SA मैच की यह खबर भी पढ़िए... दूसरे टी-20 में तीन विकेट से हारा भारत साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हराया। भारत ने टॉस गंवाकर पहलै बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन बनाए। स्टब्स इस लो-स्कोरिंग मैच के टॉप रन स्कोरर रहे। पढ़ें पूरी खबर

Nov 11, 2024 - 08:35
 0  495.8k
36 वर्षीय मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लपका:अक्षर नॉन-स्ट्राइक एंड पर रनआउट, कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया; मोमेंट्स
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। केबेरा में रविवार रात खेले गए इस मुकाबले में कई मोमेंट्स देखने को मिले। इनमें डेविड मिलर ने एक हाथ से डाइविंग कैच लिया, तिलक वर्मा का 103 मीटर का सिक्स शामिल रहा, जो स्टेडियम के बाहर चला गया। ​​​​​​IND Vs SA दूसरे टी-20 के टॉप-9 मोमेंट्स 1. मार्को यानसन का विकेट मेडन ​​​​​​ओवर भारतीय पारी के पहले ओवर में यानसन ने संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया। यहां ओवर की तीसरी बॉल पर संजू लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन गेंद पिच पर गिरने के बाद अंदर स्विंग हुई और उछाल के साथ स्टंप को हिट कर गई। संजू शून्य पर आउट हुए। 2. DRS से बचे अभिषेक, उसी ओवर में आउट पहले दो ओवर में साउथ अफ्रीका ने भारत के दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया। दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा रिव्यू लेने के कारण बच गए। ओवर की चौथी बॉल जेराल्ड कूट्जी ने लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। अभिषेक पुल करने गए, लेकिन बॉल विकेटकीपर के हाथों में चली गई। साउथ अफ्रीका ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला सुना दिया। अभिषेक ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट से नहीं लगी थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। हालांकि, अभिषेक इस ओवर की 5वीं बॉल पर ही शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के हाथों कैच हो गए। 3. तिलक वर्मा ने ग्राउंड के बाहर बॉल मारी भारतीय पारी के 5वें ओवर में तिलक वर्मा ने मैच का पहला सिक्स लगाया। उन्होंने जेराल्ड कूट्जी ने फुल लेंथ बॉल पर हवाई शॉट खेला। जो स्क्वायर लेग बॉउंड्री की ओर मैदान के बाहर चली गई। इसके बाद अंपायर को दूसरी बॉल मंगनी पड़ी। 4. डेविड मिलर का एक हाथ से कैच भारत ने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर तिलक वर्मा 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। ऐडन मार्करम ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। तिलक ने आगे निकलकर कवर्स की ओर शॉट खेला। यहां सर्कल के अंदर खड़े 36 वर्षीय डेविड मिलर ने हवा में जंप कर एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। 5. नॉन-स्ट्राइक एंड पर अक्षर रनआउट अक्षर पटेल 12वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल पर हार्दिक पंड्या ने सामने की ओर शॉट खेला, बॉलर पीटर ने गेंद को हाथ लगा दिया और बॉल स्टंप्स से जा लगी। स्टंप्स से बॉल लगने के दौरान अक्षर क्रीज से बाहर थे। इसलिए उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, अक्षर ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए। 6. रिंकू के विकेट पर पीटर का स्लीपिंग सेलिब्रेशन एन पीटर ने रिंकू सिंह को भारतीय पारी के 16वें ओवर में आउट किया। यहां रिंकू ने फुल लेंथ बॉल को स्लॉग स्वीप करना चाहा। बॉल उनके बैट के ऊपरी भाग पर लगी और जेराल्ड कूट्जी ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच लिया। इसके बाद पीटर ने स्लीपिंग सेलिब्रेशन किया। रिंकू 9 रन बनाकर आउट हुए। 7. ऐडन मार्करम की उंगली पर बॉल लगी साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम पारी के आखिरी ओवर में चोटिल हो गए। इस ओवर की दूसरी बॉल पर उन्हें दाहिने हाथ की उंगली पर चोट लगी। लो-फुल टॉस बॉल को हार्दिक ने तेजी से मिड-ऑफ की तरफ मारा, कैच लेने की कोशिश में मार्करम ने आगे की ओर डाइव लगाई। यहां बॉल उनकी उंगली पर लगी। इसके बाद टीम फिजियो ने आकर उनकी जांच की। इसी ओवर की चौथी बॉल पर जेराल्ड कूट्जी ने थर्ड मैन पर हार्दिक का कैच छोड़ दिया। यहां हार्दिक ने अपर-कट शॉट खेला था, लेकिन कूट्जी सूर्य की रोशनी की वजह से बॉल को देख नहीं पाए। 8. ऐडन मार्करम के हेलमेट पर बॉल लगी साउथ अफ्रीकी पारी के पांचवें ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल मार्करम के हेलमेट पर जा लगी। यहां शॉर्ट लेंथ की बॉल को प्रोटियाज कैप्टन ने आगे बढ़कर खेलना चाहा। बॉल तेजी से अंदर के तरफ आई और हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद फिजियो कन्कशन जांच के लिया मैदान पर आए। कुछ देर जांच के बाद मार्करम फिर बैटिंग करने लगे। 9. कूट्जी ने 103 मीटर का सिक्स लगाया अफ्रीकी बॉलर जेराल्ड कूट्जी ने अर्शदीप सिंह के ओवर में 103 मीटर का सिक्स लगाया। उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी फुल लेंथ बाल पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। बॉल स्टेडियम की छत से टकराई। कूट्जी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। --------------------------------------------------------- IND-SA मैच की यह खबर भी पढ़िए... दूसरे टी-20 में तीन विकेट से हारा भारत साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 3 विकेट से हराया। भारत ने टॉस गंवाकर पहलै बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन बनाए। स्टब्स इस लो-स्कोरिंग मैच के टॉप रन स्कोरर रहे। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow