BHU को मिला सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार:विवि के छात्रों को राष्ट्रीय भू-स्थानिक इंटर्नशिप करने का मिलेगा मौका, वैज्ञानिक बोले- क्षेत्रों का निकलेंगा सैटेलाइट डेटा
बीएचयू को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार दिया गया। बीएचयू को यह सम्मान राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति, भारतीय अंतरिक्ष नीति को सही रूप से अपनाने और आईआईटी-बॉम्बे, फोस्सी व जीआईएस की कई पहल में जागरूकता फैलाने व भागीदारी करने में योगदान के लिए दिया गया है। यही नहीं, बीएचयू में पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान के ही वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय भू-स्थानिक संकाय फेलो पुरस्कार मिला। इस साल देशभर से कुल छह वैज्ञानिकों को ये पुरस्कार मिला है। इसमें डॉ. प्रशांत सबसे युवा वैज्ञानिक हैं। छात्रों को इंटर्नशिप और फेलोशिप करने का मिलेगा मौका शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आईआईटी-बॉम्बे द्वारा विकसित संस्था फोस्सी (शिक्षा के लिए निःशुल्क/मुक्त और मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर) की ओर से ये सम्मान दिया गया है। राष्ट्रीय भू-स्थानिक पुरस्कार की ज्यूरी समिति ने इस अवाॅर्ड के विजेताओं के नाम तय किए हैं। डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय को मिले इस पुरस्कार के बाद अब यहां के विज्ञान के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप और फेलोशिप करने का मौका मिलेगा। समर-विंटर वैकेशन रिसर्च और कई बड़े सम्मेलनों में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय अब अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों और सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। निकालते हैं क्षेत्र विशेष का सैटेलाइट डेटा डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भू-स्थानिक तकनीक से किसी बड़े इलाके का पूरा रियल टाइम डेटा निकालने में मदद मिलती है। भू-स्थानिक का अर्थ है कि किसी क्षेत्र का पूरा डिटेल देना। सैटेलाइट से कनेक्ट करके इससे लैंड स्लाइडिंग, सूखा क्षेत्र की पहचान और बाढ़ग्रस्त इलाके का डेटा निकालना आसान होता है। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में इस तकनीक की काफी मदद ली जा रही है। अब बीएचयू में विज्ञान के छात्रों को दी जाएंगी ये सुविधाएं • साल 2025 से देश के किसी भी संस्थान में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय भू-स्थानिक इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। • आईआईटी बॉम्बे में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूल में शोध करने का अवसर मिलेगा। • छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय भू-स्थानिक अनुसंधान फेलोशिप भी मिलेगी। • राष्ट्रीय स्तर के जीआईएस उद्योग-अकादमिक सम्मेलन में यहां के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। • फोस्सी जीआईएस की सभी गतिविधियों में ज्ञान भागीदार बनने का मौका मिलेगा।
What's Your Reaction?