CM योगी को धमकी:लिखा- 10 दिन में इस्तीफा दो, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे; मैसेज मुंबई पुलिस को मिला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक नंबर से मैसेज आया। इसमें लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। मुंबई पुलिस ने शनिवार शाम को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद यूपी पुलिस को सूचना दी। मुंबई पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं, इस मसले पर दैनिक भास्कर ने यूपी पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर से बात की। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को जो मैसेज मिला है उसे वैरिफाई किया जा रहा है। मुंबई पुलिस इसका पता लगा रही है कि मैसेज कहां से और किसने भेजा था। यह किसी की शरारत है या फिर कुछ और। इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी मिल चुकी है। 12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। वे बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं। 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली। CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गईं हैं- हर वक्त CM की सुरक्षा में 25 कमांडो रहते हैं CM योगी के साथ हर समय NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं, यानी यदि इनकी शिफ्ट 8 घंटे की है तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह ब्लैक यूनिफॉर्म में रहते हैं। CM योगी को मिली Z प्लस सुरक्षा में 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की चुनिंदा शख्सियतों को ऐसी सुरक्षा दी जाती है। योगी की सुरक्षा में हर महीने 1 करोड़ 39 लाख खर्च 2017 में सपा के शतरुद्र प्रकाश ने योगी की सुरक्षा पर हो रहे खर्च को लेकर सवाल किया। सरकार की तरफ से जवाब आया कि हर महीने 1 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस उपाधीक्षक, 52 निरीक्षक, 21 उप निरीक्षक, 23 मुख्य आरक्षी और 127 आरक्षी तैनात किए गए हैं। हालांकि, इसमें NSG पर होने वाला खर्च शामिल नहीं है। ------------------ सीएम योगी को धमकी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा देंगे', हेड कॉन्स्टेबल के CUG पर आया कॉल 8 महीने पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के CUG (सरकारी नंबर) पर 2 मार्च, 2024 को रात 10:08 बजे कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा।" पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?