श्रावस्ती डीएम ने क्रॉप कटिंग का लिया जायजा:धान की फसल काटकर परखी उत्पादकता, किसानों से पराली न जलाने की अपील की
श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कोड़री में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्वयं खेत में जाकर धान की फसल काटकर फसल की उत्पादकता को भी परखा। वहीं मड़ाई के बाद उसका वजन कराकर उत्पादकता की जांच भी की। दरअसल जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अंतर्गत ग्राम कोड़री में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024-25 में धान की फसल की क्रॉप कटिंग की। डीएम ने क्रॉप कटिंग के दौरान स्वयं खेत में जाकर धान की फसल काटकर चल रही क्रॉप कटिंग का हाल जाना। वहीं फसल की उत्पादकता को भी परखा। उन्होंने अपने सामने धान कटवाया तथा मड़ाई के बाद उसका वजन कराकर उत्पादकता की जांच भी की। इस दौरान किसान विमला तिवारी के खेत में 0.2945 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग की गई। जिस पर 32.07 किग्रा धान पाया गया। जो मानक के अनुरूप है। इस प्रकार 74.04 कुंतल प्रति हेक्टेयर पैदावार का आंकलन किया गया है। वहीं क्रॉप कटिंग के दौरान वहां पर मौजूद किसानों से भी डीएम ने बात कर उनका कुशल जाना। साथ ही उनसे सरकारी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान बेचने की अपील भी किया। ताकि उन्हें उनके उत्पादकता का वाजिब मूल्य मिल सकें। इस दौरान उन्होंने किसान भाईयों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित पशुओं हेतु चारे के लिए पराली दान कर सकते है। वहीं इस दौरान उप जिलाधिकारी भिनगा पीयूष जैसवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र वर्मा, लेखपाल मनीष कुमार आर्य, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?